भोपाल

बीआरटीएस…टूटी रैलिंग सुधरेगी, सौंदर्यीकरण भी होगा

भोपाल. बीआरटीएस में मिसरोद से लेकर बैरागढ़ तक टूटी हुई रैलिंग को सुधारा जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का सौंदर्यीकरण भी होगा। बुधवार को अपर आयुक्त सीइओ बीसीएलएल निधि सिंह ने निरीक्षण कर ये निर्देश दिए।

भोपालNov 22, 2023 / 08:37 pm

देवेंद्र शर्मा

54d4ef22-cb06-4fc0-9bd9-8edc6aa01d14.jpg
भोपाल. बीआरटीएस में मिसरोद से लेकर बैरागढ़ तक टूटी हुई रैलिंग को सुधारा जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का सौंदर्यीकरण भी होगा। बुधवार को अपर आयुक्त सीइओ बीसीएलएल निधि सिंह ने निरीक्षण कर ये निर्देश दिए। बीआरटीएस के आसपास कई निर्माण कार्य चलने की वजह से कई जगह से इसकी रैलिंग टूट गई है। डेडिकेटेड लेन में इनसे कोई भी आसानी से एंट्री कर सकता है। ऐसे में तेज रफ्तार बस की राह में बाधा आने की आशंका है। सिंह का कहना है कि रैलिंग के साथ जहां सडक़ खराब है उसे ठीक कराने और बस स्टॉप पर भी सुधार का कहा है।
वर्टिकल गार्डन भी सुधरेंगे
– निगम की उद्यान शाखा के वर्टिकल गार्डन पर फिर से दुरूस्त किए जा रहे हैं। इसके लिए भी अपर आयुक्त निधि सिंह ने निरीक्षण कर सभी को फिर से बेहतर करने का कहा है। इसके लिए उद्यान की टीम काम करेगी। ये शहरी सौंदर्यीकरण के तहत किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / बीआरटीएस…टूटी रैलिंग सुधरेगी, सौंदर्यीकरण भी होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.