शहडोल में रविवार को सोन नदी में दो भाइयों के शव बरामद हुए। SDRF और बुढार पुलिस को दोनों की लाशें मिलीं। भाइयों के शव मिलने के बाद छाटा गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय दीपक सिंह और उसके 17 साल के चचेरे भाई आकाश के शव बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मां के बिना नहीं जी सके प्रेमनारायण, अंतिम विदाई की पूजा कर दुखी बेटे ने भी दम तोड़ा
दोनों भाई बाइक से गांव जा रहे थे कि रास्ते में जरवाही के पास छोटे भाई ने बाइक रुकवाकर पुल से नीचे सोन नदी में छलांग लगा दी। बड़ा भाई भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन दोनों डूब गए। दोनों भाइयों के शव तीन दिन बाद मिले हैं। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जैसवाल के अनुसार जरवाही के पास सोन नदी में लापता हुए दोनों युवकों के शव बरामद किए गए हैं।
दोनों भाई बाइक से गांव जा रहे थे कि रास्ते में जरवाही के पास छोटे भाई ने बाइक रुकवाकर पुल से नीचे सोन नदी में छलांग लगा दी। बड़ा भाई भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन दोनों डूब गए। दोनों भाइयों के शव तीन दिन बाद मिले हैं। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जैसवाल के अनुसार जरवाही के पास सोन नदी में लापता हुए दोनों युवकों के शव बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा हादसा, एयरक्राफ्ट क्रेश, इंजन फेल होने से हुआ हादसा इधर नागदा में भी बड़ा हादसा हुआ। यहां 3 युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस को खेत में एक के बाद एक तीनों के शव मिले। खाचरोद थाना के रामा तलाई गांव में यह वारदात हुई। बताते हैं कि देर रात तीनों युवक खेत में करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह किसान ने अपने खेत में तीन शव पड़े देखे तो घबरा उठा। तुरंत पुलिस को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : जल्द बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव बरामद किए। पंचनामा बनाकर तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।