भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का यादव निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

भोपालSep 03, 2024 / 08:56 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का यादव निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज अस्पताल में जारी था। मंगलवार सीएम डॉ मोहन यादव बीजेपी की राजधानी भोपाल में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के कार्यक्रम में मौजूद थे।
बता दें कि सीएम मोहन यादव स्टेट हैंगर से उज्जैन के लिए निकल गए हैं। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शोक जताया है। उन्होंने X पर लिखा, ‘बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।’

सीएम मोहन ने फादर्स डे पर पिता से मांगे थे पैसे


सीएम डॉ मोहन यादव ने फादर्स डे के मौके पर पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकालकर दे दी थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक नोट रखा और बाकी के सारे नोट लौटा दिए थे। पिता ने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधारवाने का बिल थमा दिया था।

सिंधिया ने अस्पताल पहुंचकर जाना था हाल-चाल


बीते सोमवार को ही उज्जैन पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे ने आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना था। रविवार को सीएम मोहन यादव भी पिता से मिलने पहुंचे थे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जताया शोक


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए एक्स पर लिखा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी श्री पूनम चंद जी यादव के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। दुःख की इस विकट घड़ी में मेरी संवदेनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

कांग्रेस नेताओं ने भी जताया शोक


एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर शोक जताते हुए एक्स पर ट्वीट किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.