बता दें कि मध्य प्रदेश की मंदसौर ( Mandsaur loksabha seat ) और उज्जैन ( Ujjain loksabha seat ) लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि, दोनों ही क्षेत्रों की सूचना लगते ही प्रशासनिक अधिकारी अपनी टीम के साथ नाराज मतदाताओं को समझाने में जुट गए हैं। आइये जानते हैं दोनों सीटों पर मतदाता वोचिंग का बहिष्कार क्यों कर रहे हैं ?
यह भी पढ़ें- cbse 12th result declare : CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, एमपी में 82.46% रहा रिजल्ट, यहां देखें अपने नंबर
मंदसौर में मतदान का बहिष्कार
मंदसौर के फतेहगढ़ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां ग्रामीण रेलवे अंडर ब्रिज समेत फॉर लेन रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग पर अड़ गए हैं। हलात ये रहे कि यहां 2 घंटों के बाद भी 2 बूथों पर महज 16 वोट ही डाले गए थे। वहीं मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, दूसरी और जो भी मतदाता वोट डालने जा रहा है उसे पुलिस अपनी ओर से मतदान केंद्र पहुंचाने का कार्य कर रही है। यह भी पढ़ें- इंदौर में Voters को फ्री पोहा जलेबी, 56 दुकान पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें Video