दीवाली और छट त्योहार पर आपको इन ट्रेन में आराम से जगह मिल सकती है फिलहाल इन ट्रेन में कई सीटें उपलब्ध हैं। जिससे आप आसानी से दिल्ली सहित देश के कई राज्यों के लिए यात्रा कर सकते हैं।
Must See: स्पेशल एवं त्योहार कोटे के नाम पर 25 से 30 फीसदी तक बढ़ाया किराया
भोपाल से चलने वाली कई ट्रेन में अभी सीटें उपलब्ध हैं। जिनमें हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल (02622) के थर्ड एसी में, हमसफर एक्सप्रेस (04815) के थर्ड एसी में बर्थ खाली है वही स्लीपर में वेटिंग है। राजधानी एक्सप्रेस (01221) के थर्ड एसी, सेकंड एसी श्रेणी में बर्थ खाली है। एसबीसी-निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस (02691) की सभी श्रेणी में टिकट उपलब्ध है। राजधानी एक्सप्रेस (02433) की सभी श्रेणी में कन्फर्म टिकट है। भोपाल एक्सप्रेस (02155) के सेकंड सिटिंग में टिकट मिल रहे हैं। शताब्दी एक्सप्रेस (12001) में बर्थ उपलब्ध है। एनईडी-जेएटी स्पेशल एक्सप्रेस (02751) में बर्थ खाली है।
Must See:
हबीबगंज से संचालन ट्रेनों में रेवांचल एक्सप्रेस, जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल, जबलपुर जनशताब्दी स्पेशल, हबीबगंज-अगरतला स्पेशल, हबीबगंज-पुणे हमसफर स्पेशल, हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस, हबीबगंज-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस हैं। भोपाल स्टेशन से संचालन ट्रेन में भोपाल-जयपुर स्पेशल, भोपाल-जोधपुर, भोपाल-सिंगरौली, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, भोपाल-खजुराहो, भोपाल-दमोह राजरानी, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक स्पेशल, भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी, भोपाल-दाहोद, भोपाल-बीना मेमू, भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस हैं।
ये पैसेंजर गाडिय़ां बंद
प्रदेश के इन शहरों की पैसेंजर गाडिय़ां बंद हबीबगंज-दाहोद, बीना, पिपरिया, जबलपुर, रीवा, दमोह, बरखेड़ा-बुधनी पैसेंजर शामिल हैं।
Must See: जम्मू, गुजरात यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई ट्रेन के साथ वेटिंग टिकट भी होंगे क्लीयर
मालभाड़े में वृद्धि के लिए नए क्षेत्रों से लदान
मालभाड़े में वृद्धि के लिए नए क्षेत्रों से लदान शुरू किया गया है। इससे राजस्व बढ़ा है। रेल मंडल ने राजस्व से प्राप्त आय का इस्तेमाल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, मौजूदा संसाधन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर किया है। हबीबगंज, भोपाल एवं निशातपुरा स्टेशन को डेवलप किया जा रहा है। रेलवे ने तीसरी लाइन पर ट्रायल शुरू कर दिया है। हबीबगंज से होशंगाबाद के बीच मिडघाट सेक्शन पर पहाड़ी क्षेत्र में सतपुड़ा विंध्याचल के पहाड़ों पर अंडरग्राउंड रूट गुफा तैयार किए गए हैं। इन गुफाओं से तेज रफ्तार ट्रेनों को निकालने का दावा किया गया है।