
बोहरा समाज ने किया नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन, तीन सौ से अधिक युवाओं को दी गई जानकारी
भोपाल. नशा मुक्ति के लिए बोहरा समाज के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अंजुमन-ए-मोहम्मदी दाऊदी बोहरा जमात भोपाल ने हैदरी जमातखाना अलीगंज में नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित की। इसमें तीन सौ से अधिक युवाओं को नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी दी गई। समाज के धर्म गुरू सैय्यदना साहब के निर्देश पर देशभर में इसके लिए पहल की गई है।
शराब और गुटखा के नशे के साथ ही कार्यशाला का फोकस सोशल मीडिया, मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, गेमिंग और भावनात्मक लत पर भी रहा। यहां बताया वर्तमान में सोशल मीडिया के नशे से कई लोग पीडि़त हैं। इससे भी लोगों को बाहर निकालने की जरूरत है। कार्यशाला में नशामुक्ति कोच हुसैन मिस्टर रंजीत मडगावकर ने लोगों को जानकारी दी। समाज के मीडिया प्रभारी इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया कि दाऊदी बोहरा समुदाय के आमिल साहब ने यहां के इंतजाम जांचे।
सोशल मीडिया और गेमिंग भी लत, हजारों लोग पीडि़त
यहां बताया गया कि जिस तरह शराब, तंबाकु नशा है उसी तरह सोशल मीडिया भी बड़ी लत है। हजारों की संख्या में युवा, बच्चे बड़े इससे पीडि़त हैं। इससे निपटने के लिए काउंसलिंग सहित अन्य उपाय किए जाना जरूरी है।
नशे की लत से निकलकर बने नशामुक्ति कोच
बताया गया कि यहां नशामुक्ति कोच के रूप में जो एक्सपर्ट शामिल हुए वे खुद कभी व्यसनों के नकारात्मक प्रभाव से गुजर चुके हैं। इसके बाहर निकलकर अब दूसरों को इसके नुकसान और प्रभाव के बारे में सीख दे रहे हैं।
Published on:
27 Nov 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
