पांच फरवरी से शुरू बोर्ड की परीक्षाएं
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स परीक्षाओं के तनाव को लेकर परेशान न हों इसके लिए 1 जनवरी से हेल्पलाइन भी शुरू की जा रही है। हेल्पलाइन पर 18 काउंसलर्स छात्रों के तनाव को दूर करने की कोशिश करेंगे। इस पर कॉल कर स्टूडेंट्स अपनी परेशानी को बताकर समाधान पा सकते हैं। काउंसलर्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट फोन पर ही समस्या का समाधान सुझाएंगे। सुबह से लेकर रात तक स्टूडेंट्स बोर्ड के इस टॉल फ्री नंबर पर 18002330175 कॉल कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 5 फरवरी और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी और 12वीं की परीक्षा पांच मार्च तक चलेगी, जबकि रेगुलर स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 मार्च से लेकर 20 मार्च के बीच होंगी। इसी तरह प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 3 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी।
मदरसा बोर्ड से 10वीं-12वीं की उर्दू माध्यम से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पत्र भरने की सुविधा अध्ययन केन्द्रों पर उपलब्ध है। विद्यार्थी पत्रों में त्रुटि सुधार भी कर सकते हैं।