भोपाल

Board Exams 2023-24: हेल्प लाइन नंबर 1 जनवरी से शुरू, एग्जाम की टेंशन चुटकियों में दूर करेंगे काउंसलर्स

बोर्ड परीक्षा को लेकर अगर आपका बच्चा भी अभी से टेंशन में नजर आ रहा है, तो परेशान न हों, बल्कि इस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें, काउंसलर्स चुटकियों में दूर कर देंगे बोर्ड परीक्षा का फोबिया…

भोपालDec 30, 2023 / 09:02 am

Sanjana Kumar

प्रदेश भर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सीबीएसई के साथ ही एमपी बोर्ड की परीक्षा का समय भी जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं की तिथि घोषित होते ही स्टूडेंट्स तनाव में आ जाते हैं। यहां तक कि उनके पेरेंट्स पर भी बच्चों की मानसिक स्थिति का टेंशन हावी होने लगता है। ऐसे में एमपी बोर्ड 1 जनवरी से हेल्प लाइन नंबर शुरू करने जा रहा है। इस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके स्टूडेंट्स अपनी हर समस्या का आसान समाधान पा सकेंगे। तो अगर आपका बच्चा भी एग्जाम के फोबिया से जूझ रहा है, तो आप बोर्ड के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

 

पांच फरवरी से शुरू बोर्ड की परीक्षाएं

एमपी बोर्ड की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स परीक्षाओं के तनाव को लेकर परेशान न हों इसके लिए 1 जनवरी से हेल्पलाइन भी शुरू की जा रही है। हेल्पलाइन पर 18 काउंसलर्स छात्रों के तनाव को दूर करने की कोशिश करेंगे। इस पर कॉल कर स्टूडेंट्स अपनी परेशानी को बताकर समाधान पा सकते हैं। काउंसलर्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट फोन पर ही समस्या का समाधान सुझाएंगे। सुबह से लेकर रात तक स्टूडेंट्स बोर्ड के इस टॉल फ्री नंबर पर 18002330175 कॉल कर सकेंगे।

पांच मार्च से प्रैक्टिकल

एमपी बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 5 फरवरी और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी और 12वीं की परीक्षा पांच मार्च तक चलेगी, जबकि रेगुलर स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 मार्च से लेकर 20 मार्च के बीच होंगी। इसी तरह प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 3 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी।

मदरसा बोर्ड के फार्म

मदरसा बोर्ड से 10वीं-12वीं की उर्दू माध्यम से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पत्र भरने की सुविधा अध्ययन केन्द्रों पर उपलब्ध है। विद्यार्थी पत्रों में त्रुटि सुधार भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर के बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

Hindi News / Bhopal / Board Exams 2023-24: हेल्प लाइन नंबर 1 जनवरी से शुरू, एग्जाम की टेंशन चुटकियों में दूर करेंगे काउंसलर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.