भोपाल

Board Exam : अब एग्जाम हॉल में चीटिंग Impossible! माध्यमिक शिक्षा मंडल का खाका तैयार

Board Exam : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने खास योजना बनाई है। इसके तहत अब एक परीक्षा केंद्र में सिर्फ 250 परीक्षार्थी ही बैठकर परीक्षा दे सकेंगे।

भोपालNov 26, 2024 / 05:35 pm

Faiz

Board Exam : माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) मध्य प्रदेश से कनेक्टेड स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। वहीं, इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए माशिमं ने एक ठोस प्लान बनाने का दावा किया है। माशिमं के दावे के अनुसार, हर एग्जाम सेंटर पर ज्यादा 250 परीक्षार्थियों को ही एग्जाम देने के लिए बैठाया जाएगा। ऐसे में प्रदेशभर में 4 हजार ज्यादा नए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
दरअसल, बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कवायद शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों पर नकल को लेकर कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से निगरानी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये खास प्लान तैयार किया है। इसके लिए प्रदेशभर में 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाने होंगे। जिला पंचायत सीईओ परीक्षा केंद्रों का सिलेक्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में प्रयोग होगा तब्लीगी इज्तिमा का वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, 4 दिन 10 लाख लोग आते हैं पर कचरा नहीं होता

फरवरी-मार्च 2025 में होने हैं बोर्ड एग्जाम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके तहत 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी। 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी। अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इसमें शामिल होंगे।

Hindi News / Bhopal / Board Exam : अब एग्जाम हॉल में चीटिंग Impossible! माध्यमिक शिक्षा मंडल का खाका तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.