औबेदुल्लागंज में ङ्क्षहदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता बाला सैनी ने थाने में शिकायत की है कि गुरुवार रात 8 बजे वे नगर परिषद के सामने खड़े थे। तभी औबेदुल्लागंज से भोपाल की ओर जा रहे पटवा की गाड़ी सामने से निकली। करीब 50 फीट आगे जाने के बाद वे गाड़ी वापस लेकर आए और बोले- तू मुझे घूरकर क्यों देखता है, मैं तुझे सही कर दूंगा। पीए संजय मीना ने गाड़ी से उतरकर उसका कॉलर पकड़ लिया और घुमा दिया। बाला का आरोप है कि पटवा ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाना चाहा। घटना के बाद पटवा भोपाल की ओर निकल गए। घटना के बाद बाला सैनी ङ्क्षहदू उत्सव समिति के सदस्यों के साथ थाने पहुंचे और पटवा तथा मीना के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए आवेदन दिया। रिपोर्ट नहीं लिखने पर एसडीओपी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया।
* दोनों भाजपा के पक्ष के लोग हैं। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ झूमाझटकी के आवेदन दिए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
– संजय चौकसे, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज
* यदि पुलिस विधायक व पीए के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं करती है तो दीपावली के अगले दिन बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। – राजेश खटीक, अध्यक्ष, हिन्दू उत्सव समिति