बता दें कि मुरैना, ग्वालियर, सागर, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद, विदिशा, भोपाल, रतलाम, गुना सीटों पर नए चेहरों पर इस बार पार्टी ने दाव खेला है। विदिशा लोकसभा सीट से पार्टी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को तो गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो वहीं भोपाल लोकसभा सीट से आलोक शर्मा को उम्मीदवारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : मंडला से भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते को दिया टिकट, जानिए इनकी पूरी प्रोफाइल
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी बंपर जीत के लिए बड़ी तैयारी कर रखी है। ऐसे में पार्टी कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि इस बार कुछ मौजूदा सांसदों के भी टिकट कटे हैं। इनमें भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को दिया गया है। गुना से केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदारी दी गई है। सागर से राजबहादुर का टिकट काटकर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को दिया गया है। रतलाम से जीएस डामोर का टिकट मोहन सरकार में वन मंत्री नागर की पत्नी अनिता नागर को दिया है। विदिशा से रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिया है। वहीं, ग्वालियर से विवेक शेजवलकर का टिकट काटकर पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : भोपाल से भाजपा ने दिया आलोक शर्मा को टिकट, जानिए इनकी पूरी प्रोफाइल
मुरैना सीट से सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर मौजूदा समय में दिमनी से विधायक होने के साथ साथ मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष भी हैं, इसलिए मुरैना सीट से इस बार भाजपा ने शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया है। सीधी से रीति पाठक वर्तमान में विधायक हैं, जिसकी वजह से राजेश मिश्रा को टिकट दिया गया है। होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह मौजूदा प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, जिसके चलते दर्शन सिंह चौधरी को इस सीट से टिकट मिला है। वहीं, जबलपुर से राकेश सिंह भी प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, ऐसे में बीजेपी ने आशीष दुबे को यहां से उम्मीदवारी सौंपी है। दमोह से प्रह्लाद पटेल मौजूदा प्रदेश सरकार के मंत्री हैं, इसलिए राहुल लोधी को यहां से टिकट दिया है।