भोपाल

नाराजगी भारी पड़ी , भाजपा ने बड़े नेता को हटाया

BJP प्रदेश प्रभारी की नाराजगी के कारण पार्टी ने लिया एक्शन

भोपालSep 03, 2021 / 10:42 am

deepak deewan

Muralidhar Rao BJP MP State In Charge P Muralidhar Rao

भोपाल. भाजपा ने एक बड़े नेता को प्रदेश प्रभारी की नाराजगी भारी पड़ी है. इस कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है. पार्टी ने अपने IT सेल प्रभारी को हटाया है. बीजेपी ने आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी शिवराज डाबी को हटाकर अब अमन शुक्ला को आईटी सेल का प्रदेश प्रभारी बनाया है. इसी के साथ अब आईटी सेल और सोशल मीडिया की अलग-अलग विंग बना दी गई है।

बताया जा रहा है कि डाबी की कार्यप्रणाली से पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव बेहद नाराज थे. उनका मानाना था कि भाजपा सरकार और संगठन सोशल मीडिया पर ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आ रहे. भाजपा सरकार और संगठन का पक्ष आक्रामकता के साथ प्रस्तुत नहीं किया जा रहा था। दो माह पहले हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश संगठन के ऑफिशियल सोशल मीडिया ग्रुप में फॉलोअर की संख्या एमपी कांग्रेस से कम होने पर नाराजगी भी जताई थी।

आनलाइन गेम में बच्चों की बढ़ती लत, शिकायतों के बाद पुलिस ने जारी की एडवायजरी

उनका ये भी कहना था मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने वाले प्रवक्ताओं में आक्रामकता दिखाई नहीं देती है. यही वजह है कि विपक्ष पर हमलावर रुख अपनाने के लिए हाल ही में प्रवक्ताओं की नई सूची भी जारी की गई थी। मुरलीधर राव का कहना था कि विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए IT सेल को भी और मुस्तैद रहना चाहिए।

फोरलेन की डिमांड, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गडकरी को लिखा पत्र

यही कारण है कि डाबी के स्थान पर अब अमल शुक्ला को प्रदेश प्रभारी बनाकर गौरव विश्वकर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी ने सोशल मीडिया विंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा को सौंपी है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश कांग्रेस के आफिशियल टि्वटर अकाउंट पर 9 लाख 60 हजार फालोअर हैं, जबकि प्रदेश बीजेपी के 8 लाख 17 हजार फॉलोअर हैं। इस प्रकार कांग्रेस के टि्वटर हैंडल पर बीजेपी के मुकाबले डेढ़ लाख ज्यादा फॉलोअर हैं।

Hindi News / Bhopal / नाराजगी भारी पड़ी , भाजपा ने बड़े नेता को हटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.