भोपाल

बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, 32 नामों का ऐलान, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को मिला टिकट

बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, 32 नामों का ऐलान, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को मिला टिकट

भोपालNov 08, 2018 / 02:21 pm

Faiz

बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, 32 नामों का ऐलान, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को मिला टिकट

भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहु कृष्णा गौर को आखिरकार पार्टी ने टिकट दे दिया है। इस सीट पर भारी घमासान मचा हुआ था। कांग्रेस भी यहां दांव खेलना चाह रही थी। वहीं बाबूलाल गौर के तेवर भी तीखे हो गए थे। इस लिस्ट में इंदौर की 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रमेश मेंदोला को भी टिकट मिला है। इसके अलावा ऊषा ठाकुर को महू से मैदान में उतारा गया है, इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ते हैं। इंदौर 4 से मालिनी गौर को टिकट दिया गया है। जबकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मंधार महाजन का नाम तीसरी लिस्ट में नहीं है। तेंदूखेड़ा सीट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए मुलायम सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा सरताज सिंह पर अभी भी फैसला नहीं हुआ है, सिवनी मालवा और भोपाल उत्तर की विवाद में रहने वाली सीटें होल्ड पर रखी गई हैं। खबर के वीडियो में देखिये भाजपा ने इस लिस्ट में किन प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है।

Hindi News / Bhopal / बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, 32 नामों का ऐलान, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर को मिला टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.