भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता शहर में आ रहे हैं। ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसी स्थिति न बने और शहर के आम लोगों को ज्यादा परेशान न होना पड़े, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। इसके अंतर्गत जहां कुछ प्रमुख रास्ते वाहनों के लिए बंद किए गए हैं वहीं कुछ रास्ते डायवर्ट भी किए गए हैं। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
जेपी नड्डा का प्रमुख कार्यक्रम भोपाल में भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन समारोह है। यही कारण है कि पुलिस ने भाजपा कार्यालय के आसपास सुरक्षा की जबर्दस्त व्यवस्था की है। भाजपा कार्यालय के आसपास के अधिकांश प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए हैं।
ये रास्ते वाहनों के लिए बंद रहेंगे , ट्रैफिक डायवर्ट
7 नंबर चौराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए 6 नम्बर से प्रगति पेट्रोल पंप होकर मानसरोवर की तरफ और ओल्ड कैम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर आवाजाही कर सकेंगे।
मानसरोवर तिराहा से अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा चूना भट्टी की ओर गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर से दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।
डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की तरफ लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की प्रतिबंधित रहेगा।