भोपाल

शराब माफिया को लेकर भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कांग्रेस ने भी बहती गंगा में हाथ धोया

Liquor Mafia : पाटन विधानसभा सीट से विधायक अजय विश्नोई ने एक्स पर लिखा ‘पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे’, मामले को हवा देने में कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

भोपालOct 10, 2024 / 05:55 pm

Akash Dewani

Liquor Mafia : लगातार अपनी ही सरकार को घेरने वाले मध्य प्रदेश के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स एक्स से एक पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा लिखा दिया जिससे प्रदेश की सियासत गर्म ही चुकी है। दरअसल, अजय विश्नोई ने मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा शराब माफिया और गुंडों से परेशान होकर पुलिस के सामने दंडवत होने वाले वायरल वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या करें, पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे’। अजय विश्नोई द्वारा एक्स पर पोस्ट करने के बाद अब कांग्रेस के नेता भी पाटन विधायक द्वारा की गई बात को लेकर मोहन सरकार को घेर रहे है।

अरुण यादव ने भी किया पोस्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मोहन सरकार को घेरा। अरुण यादव ने एक्स पर अजय विश्नोई के पोस्ट कोस हरे कर लिखा कि ‘मप्र की भाजपा सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है, यह हम नहीं भाजपा सरकार के ही कुछ विधायक साथी खुलकर एवं बहुत सारे विधायक दबी जबान बोल रहे हैं। उन्होंने आगे एमपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुअय लिखा कि कांग्रेस लगातार बोल रही है कि मप्र की सरकार माफिया चला रहे हैं एवं हर तरह का माफिया प्रदेश में सक्रिय है।
यह भी पढ़े – दो समाज की लड़ाई की बीच फंसी पुलिस, Dial 100 पर भी पथराव

मऊगंज विधायक का वीडियो वायरल

दरअसल, मऊगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत शाष्टांग करते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि वह अपने क्षेत्र में शराब माफिया और गुंडों द्वारा दी जा रही धमकियों से परेशान हो चुके थे। उन्होंने कई बार एएसपी और एसपी से शिकायत की थी। अब इस वीडियो को कांग्रेस और भाजपा के नेता शेयर कर सरकार से सवाल पूछ रहे है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अजय विश्नोई ने सरकार कि किसिस मुद्दे को लेकर आलोचना की है। इस पहले भी उन्होंने कई बार अपनी ही सरकार को घेरा है। यही नहीं, हाल ही में वरिष्ठ भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने भी बच्चियों पर हो रहे अनाचार का मुद्दे पर सरकार से सवाल किए थे।
यह भी पढ़े – MP News : नौकरी करने वाले दंपत्तियों के लिए बुरी खबर, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

पहले भी कर चुके है पार्टी की आलोचना

पाटन विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई ने बहुत बार अपनी पार्टी की खुलेआम आलोचना की है। पिछले महीने उन्होंने एक्स पर उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को टैग कर सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने उनके बेटे (IMA अध्यक्ष) द्वारा दिए गए एम्बुलेंस एप्प के सुझाव को लेकर कोई पहल नहीं की है। अजय विश्नोई ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता को चोर कांग्रेस से आए विधायकों को मंत्री बनाए जानें को लेकर भी पार्टी से अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने भाजप पर तंज कस्ते हुए कहा था कि ‘कांग्रेस से आए नेताओं को मंत्री बनाया जा रहा है। यह नेता बड़े सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि इन्हें कांग्रेस के समय भी मंत्रालय मिला और भारतीय जनता पार्टी में आने से भी मंत्रालय मिला।

Hindi News / Bhopal / शराब माफिया को लेकर भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कांग्रेस ने भी बहती गंगा में हाथ धोया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.