दिग्विजय सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ. गौरीशंकर शेजवार सोमवार से भाजपा विधायक दल के विधायक विश्राम गृह स्थित कार्यालय में विधायकों को सरकार को घेरने की रणनीति बनाना सिखाएंगे।
इसके लिए वर्तमान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर सूचित भी किया किया है।अधिकतर ने सत्ता पक्ष के विधायक के रूप में कार्यकाल पूरा किया है। पार्टी का मानना है कि ऐसे में विधायकों को प्रतिपक्ष की भूमिका के साथ ही सदन में सरकार को घेरने और सवाल करने की ट्रेनिंग जरूरी है। डॉ. गौरीशंकर शेजवार संसदीय कार्य के जानकार होने के साथ ही तेजतर्राट नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।
मुझसे गोपाल भार्गव ने आग्रह किया कि नए विधायकों को मार्गदर्शन की जरूरत है। सदन में प्रतिपक्ष का परफार्मेंस अच्छा रहे और नए विधायकों को कोई असुविधा है तो उन्हें मार्गदर्शन मिल जाए, इसीलिए मैं यह काम करने के लिए सहर्ष तैयार हो गया।
– डॉ. गौरीशंकर शेजवार, पूर्व मंत्री
इधर, सरकार की सफाइकर्मियों को हादसों से बचाने की पहल:
वहीं दूसरी ओर वडोदरा में चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की चैंबर में मौत के मामले को देखते हुए, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ऑटोमेटेड स्केवेंजिंग मशीनों की टेक्नोलॉजी पर मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करने का न्योता दिया है।
दरअसल, वडोदरा में चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की चैंबर में मौत होने के बाद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वे ऑटोमेटेड स्केवेंजिंग मशीनों के निर्माण में आर्थिक मदद देने के लिए तैयार हैं।
महिंद्रा की इस पहल पर जयवर्धन सिंह ने उन्हें मध्यप्रदेश में साथ में काम करने के लिए न्योता दिया है। जयवर्धन ने ट्वीट में कहा है कि आनंद महिंद्रा को हम मध्यप्रदेश में इस विषय पर संयुक्त रूप से रणनीति बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम सफाईकर्मियों के लिए सही तकनीकी चाहते हैं।
जयवर्धन सिंह ने ‘पत्रिका’ से कहा कि पूरे देश में सीवर चैंबर में दम घुटने से सफाईकर्मियों की मौत के हादसे होते हैं। मध्यप्रदेश में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। आनंद महिंद्रा इस मामले में गंभीर हैं। हम उनसे पत्राचार के माध्यम से भी संपर्क करेंगे।
अमिताभ ने भी किया ट्वीट
महिंद्रा के ट्वीट पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि उन्होंने भी मुंबई महानगर पालिका को 25 मशीनें और एक ट्रक उपहार में दिया था, लेकिन उन्होंने कभी इसका प्रचार नहीं किया, क्योंकि यह कोई उपहार का कारण नहीं है, लेकिन दिन पर दिन भयावहता के कारण यह बताना जरूरी था।