भोपाल

बड़ी खबर : सरकार के बाद अब भाजपा संगठन में भी फैला कोरोना, दो दिग्गज नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव

सरकार के बाद अब बीजेपी संगठन में भी कोरोना ने पसारे पैर।

भोपालJul 29, 2020 / 12:01 pm

Faiz

बड़ी खबर : सरकार के बाद अब भाजपा संगठन में भी फैला कोरोना, दो दिग्गज नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस इतनी तेजी से अपने पाव पसार रहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और विधायक ही नहीं बल्कि अब संक्रमण का असर बीजेपी संगठन तक फैल गया है। सीएम समेत सरकार के मंत्री विधायकों के बाद अब बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की भी दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आई है। इसके साथ ही, भोपाल संभाग के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मच गया है। बता दें कि, इससे पहले सुहास भगत की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- डॉक्टर ने कहा था- सीएम शिवराज की जान को है कोरोना से खतरा, अब हुई FIR, जानें पूरी कहानी


एक ही प्लेन में सवार होकर लखनऊ गए थे नेता

बता दें कि, सुहास भगत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन में उसी प्लेन में लखनऊ गए थे, जिसमें मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल थे। माना जा रहा है कि, अरविंद भदौरिया के संपर्क में आने से ही सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और फिर सुहास भगत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

IMAGE CREDIT: news

सुहास भगत के साथ वी.डी शर्मा की पहली आई थी नेगेटिव

भारतीय जनता पार्टी में लखनऊ से लौटने के बाद सबसे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई था, इसके बाद सीएम शिवराज कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भी कोरोना टेस्ट कराया था, लेकिन इन दोनों के पहले कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए थे, लिहाजा बीजेपी में थोड़ी राहत की सांस ली जा रही थी। लेकिन, अब भगत की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : कोविड सेंटर में कोरोना के मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस बात से था परेशान


सीएम और अरविंद भदौरिया का चल रहा इलाज

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिलहाल भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी चिरायु में भर्ती हैं। हालांकि डॉक्टर्स की मानें तो सीएम शिवराज और अरविंद भदौरिया की स्थिति मौजूदा समय में सामान्य बनी हुई है। हालिया हेल्थ बुलेटिन में दोनों ही दिग्गजों के सभी टेस्ट नॉर्मल आए हैं। लेकिन अब चिंता इस बात को लेकर बढ़ गयी है कि मुख्यमंत्री के संपर्क में जितने लोग आए थे हो सकता है उनमें से कुछ और लोगों को भी कोरोना हो गया हो। सीएम ने खुद के संक्रमित होने के बाद उन सभी लोगों से अपील की थी कि, वो लोग अपने टेस्ट ककराएं, जो बीते सप्ताह भर में उनके संपर्क में आए थे।

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर : सरकार के बाद अब भाजपा संगठन में भी फैला कोरोना, दो दिग्गज नेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.