भोपाल

तेज रफ़्तार कारों की टक्कर में बीजेपी नेता की दर्दनाक मौत

एमपी की राजधानी भोपाल में दो तेज रफ़्तार कारों की भिड़ंत हो गई। दोनों कारों की आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में बीजेपी नेता और कारोबारी की मौत हो गई। गांधी नगर में आशाराम तिराहा पर यह हादसा हुआ। यहां अर्टिगा और क्रेटा कार टकरा गईं जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव कपूर की मौत हो गई।

भोपालAug 28, 2023 / 09:15 am

deepak deewan

एमपी की राजधानी भोपाल में दो तेज रफ़्तार कारों की भिड़ंत

एमपी की राजधानी भोपाल में दो तेज रफ़्तार कारों की भिड़ंत हो गई। दोनों कारों की आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में बीजेपी नेता और कारोबारी की मौत हो गई। गांधी नगर में आशाराम तिराहा पर यह हादसा हुआ। यहां अर्टिगा और क्रेटा कार टकरा गईं जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव कपूर की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आशाराम तिराहा पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार की क्रेटा कार से टक्कर हो गई। दोनों कारों की इस जोरदार भिड़ंत में क्रेटा में सवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कारोबारी राजीव कपूर की मौत हो गई। वे अपनी पत्नी को लेने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे कि तभी ये हादसा हो गया।

गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया पर बचाया नहीं जा सका- कारों की टक्कर में राजीव कपूर का सिर फट गया। उन्हें गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया पर बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उनका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

58 साल के राजीव कपूर अयोध्या नगर की विवेकानंद कॉलोनी में रहते थे। वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़े थे और इलाके के वरिष्ठ बीजेपी नेता थे। उनका इन्द्रपुरी हार्डवेयर का काम था। परिजनों ने बताया कि वे अयोध्या नगर से अपनी पत्नी को लेने के लिए एयरपोर्ट क्रेटा कार से जा रहे थे। कार वे खुद ही चला रहे थे।

पुलिस ने अर्टिगा कार जब्त कर ली है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है- उनके निधन की सूचना पाते ही दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता और कारोबारी निवासस्थान पर पहुंच गए। इधर पुलिस ने अर्टिगा कार जब्त कर ली है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / तेज रफ़्तार कारों की टक्कर में बीजेपी नेता की दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.