मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के वायरल वीडियो ने देशभर में बवाल मचा दिया। यह युवक शराब के नशे में एक आदिवासी युवक के सिर पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के वीडियो ने सभी जगह मध्यप्रदेश की किरकिरी करा दी।
भाजपा नेता के घर बुलडोजर चलवाएं सरकार
बुधवार को सुबह बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा है कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक है। इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति -दुखद है। मायावती ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाएं, बल्कि उसकी संपत्ति को जब्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं सभी को शर्मसार करती हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट
भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।
प्रियंका गांधी बोलीं- 18 साल में 30400 मामले
इधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी भाजपा नेता के पेशाब करने वाले वीडियो को रीट्वीट किया है। इसके बाद लिखा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?
कमलनाथ बोले- रूह कंपाने वाला वीडियो
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार को खुली चेतावनी दी है। कमलनाथ ने कहा है कि वें आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो देख बेहद दुखी हैं। यह देख रूह कांप जाती है। यह शर्मसार करने वाला मामला है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ तीन दिनों के लिए छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। बुधवार को सुबह कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे।
कमलनाथ ने कहा कि यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।