यह भी पढ़ेंः इंडियन आर्मी पर तंज कसने पर ऋचा चड्ढा पर हो सकती है FIR
Bharat Jodo Yatra: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR
फॉर्मूला माना गया तो नागौद से नागेंद्र सिंह और रैगांव से जुगल किशोर को टिकट क्यों दिया गया था। बागरी 80 साल के थे। नागेंद्र सिंह भी 80-82 साल के थे। उन्होंने खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को आयातित नेता बताया। कहा, जिन्हें उनके ही जिले में कोई नहीं पूछता उस आयातित नेता को यहां से टिकट दिया गया।
महदेले इन दिनों भोपाल में डेरा डाले हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैं अभी भी पूरी तरह से फिट हूं। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांगूगीं। विधानसभा या लोकसभा का टिकट दिया जाए। यदि पार्टी टिकट देने में असमर्थ है तो राज्यसभा भेजा जाए या राज्यपाल बनाया जाए। पढ़ी-लिखी नेता हूं। बीए, एलएलबी हूं।