scriptएक पूर्व मंत्री की चाहतः चाहे टिकट दो, राज्यसभा भेजो या फिर बनाओ राज्यपाल | bjp leader kusum mehdele political tweet | Patrika News
भोपाल

एक पूर्व मंत्री की चाहतः चाहे टिकट दो, राज्यसभा भेजो या फिर बनाओ राज्यपाल

पूर्व मंत्री महदेले ने ट्वीट कर 75 के फॉर्मूले पर उठाए सवाल, बढ़ी सरगर्मी

भोपालNov 26, 2022 / 03:05 pm

Manish Gite

kusum.png

,,

भोपाल। पूर्व मंत्री कुसुम महदेले (kusum mehdele) के एक ट्वीट ने भाजपा (bjp) के अंदरखाने में खलबली मचा दी है। प्रदेश की राजनीति में उमा भारती (uma bharti) के बाद सबसे बड़ा लोधी चेहरा माने जाने वालीं कुसुम ने पार्टी के 75 साल के फॉर्मूले पर सवाल उठाया है। पूछ कि जब 75 का फॉर्मूला नहीं था तो 2018 के विधानसभा चुनाव (vidhan sabha election) में उनका और डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, बाबूलाल गौर, सरताज सिंह और माया सिंह का टिकट क्यों काटा गया। मैं तो 30 हजार वोट से जीतकर आई थी।

 

kusum1.png
यह भी पढ़ेंः

इंडियन आर्मी पर तंज कसने पर ऋचा चड्ढा पर हो सकती है FIR
Bharat Jodo Yatra: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR

फॉर्मूला माना गया तो नागौद से नागेंद्र सिंह और रैगांव से जुगल किशोर को टिकट क्यों दिया गया था। बागरी 80 साल के थे। नागेंद्र सिंह भी 80-82 साल के थे। उन्होंने खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को आयातित नेता बताया। कहा, जिन्हें उनके ही जिले में कोई नहीं पूछता उस आयातित नेता को यहां से टिकट दिया गया।

महदेले इन दिनों भोपाल में डेरा डाले हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैं अभी भी पूरी तरह से फिट हूं। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांगूगीं। विधानसभा या लोकसभा का टिकट दिया जाए। यदि पार्टी टिकट देने में असमर्थ है तो राज्यसभा भेजा जाए या राज्यपाल बनाया जाए। पढ़ी-लिखी नेता हूं। बीए, एलएलबी हूं।

Hindi News / Bhopal / एक पूर्व मंत्री की चाहतः चाहे टिकट दो, राज्यसभा भेजो या फिर बनाओ राज्यपाल

ट्रेंडिंग वीडियो