मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल खरगौन में एक निजी कालेज के वार्षिकोत्सव में आए थी। यहीं पर उन्होंने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए हैं। लग रहा है कि सब इनके भाई-बाप मारे गए हैं। कमल पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि दरअसल, इनका वोट बैंक खत्म हो गया है, इसलिए इन्हें तकलीफ हो रही है।
भाजपा देशभक्तों के साथ, कांग्रेस किसके साथ
इस दौरान कमल पटेल ने कश्मीर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर भी सवाल खड़े किए। पटेल ने कहा कि जब कश्मीर में हिन्दुओं को मारा जा रहा था तब इन लोगों ने कोई बयान क्यों नहीं दिया। पटेल ने कहा कि बीजेपी देशभक्तों के साथ खड़ी है, जबकि कांग्रेस गुंडों और देशद्रोहियों के साथ। पटेल ने कहा कि लोगों को यह बात समझ जाना चाहिए कि कांग्रेस किसके साथ खड़ी है।हमारे लिए पहले देश, फिर समाज, इसके बाद पार्टी और फिर अंत में परिवार। इनके लिए केवल कुर्सी ही सबकुछ है। स्वतंत्रता के 75 सालों में कांग्रेस ने 60 साल इस देश पर राज किया। कांग्रेस के राज में यह (अतीक अहमद) फलू और फूले। मोदीजी जब से आए हैं किसान और गरीब को मजबूत किया। हमारी 8 साल की सरकार इनके 60 सालों पर भारी पड़ रही है।
क्या कहा था कमलनाथ ने
कमलनाथ ने अतीक अहमद (atiq ahmed) की हत्या की घटना पर रविवार को कहा था कि एक साथ मर्डर हो रहे हैं। एक दिन किसी का होता है दूसरे दिन किसी का मर्डर हो रहा है। यूपी और देश किस दिशा में जा रहे हैं। जो घटना यूपी में हुई है, वो किस तरफ इशारा कर रही है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान लें। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आर्डर होना चाहिए।
एक और बाबू रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त ने बदलवा दिए कपड़े
Bhopal-Khajuraho flight – भोपाल और खजुराहो के बीच शुरू होगी फ्लाइट, यह है अपडेट
old pension scheme: ओल्ड पेंशन लागू कराएंगे प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन, होगा बड़ा आंदोलन