क्या सीएम या भाजपा से किसी ने आपको मनाने के लिए बात की?
सीएम ने मनाने के लिए फोन किया, लेकिन इनकार कर दिया। साफ मना कर चुका हूं। प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मिलने के लिए कहा था, लेकिन इनकार कर दिया है। अब नहीं रुकने वाला।
पिता का अपमान हुआ है। अब मनाने के प्रयास क्या करना? मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया गया, लेकिन मना कर दिया। तत्काल कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने और अन्य कहीं पद देकर पुनर्वास का प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन इससे साफ इनकार कर दिया है। मुझे अब कुछ भी नहीं चाहिए।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पिता एमपी में जनसंघ और बाद में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। कैलाश जोशी बेहद सहज—सरल और ईमानदार नेता थे। उन्हें राजनीति का संत कहा जाता रहा। कैलाश जोशी के बाद उनके पुत्र दीपक जोशी ने राजनैतिक विरासत संभाली लेकिन धीरे—धीरे पार्टी उनसे दूर होती गई। दीपक जोशी खासतौर पर सीएम शिवराजसिंह चौहान से नाराज हैं और यही कारण है कि वे कांग्रेस में जाने पर उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। दरअसल उनसे अनेक वादे किए गए लेकिन उन्हें निभाया नहीं गया। पिता के स्मारक के लिए जमीन देने पर कई सालों तक टालमटोल किया जाता रहा। खुद उन्हें राज्यसभा में भेजने का भी वादा किया गया, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का वादा भी नहीं निभाया गया। इतना ही अन्य कोई सम्मानजनक पद देने की भी बात पूरी नहीं की गई। इन सब कारणों से वे सीएम से बेहद खफा हैं।