भोपाल

50 करोड़ से ज्यादा बांटे फिर भी नकारा, जानिए रामनिवास रावत की हार पर क्या बोले जीतू पटवारी

Mukesh Malhotra एमपी के विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीट बरकरार रखी है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के प्रत्याशी राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार से ज्यादा मतों से हराया।

भोपालNov 23, 2024 / 07:16 pm

deepak deewan

Mukesh Malhotra

एमपी के विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीट बरकरार रखी है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के प्रत्याशी राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार से ज्यादा मतों से हराया। रामनिवास रावत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही टिकट पर जीते थे लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। रावत ने बाद में कांग्रेस छोड़ी और विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी ने उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया लेकिन अब वे विधायक भी नहीं रहे हैं। जीत के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च किए, 50 करोड़ से ज्यादा बांटे पर जनता ने उन्हें नकार दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी

कांग्रेस और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर की जीत पर खुशी जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में बीजेपी पर अनेक गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। जीतू पटवारी ने कहा कि ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरी नहीं करने के कारण कांग्रेस की जीत हुई और बीजेपी हारी। बीजेपी ने किसानों को फसल के उचित दाम नहीं दिलाए। विजयपुर में तो चुनाव जीतने के लिए डाकुओं तक का सहारा लिया। आदिवासियों दलितों को मारा पीटा गया। प्रशासनिक अमले का भरपूर दुरुपयोग किया गया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए थानेदार-तहसीलदार से लेकर एसपी-कलेक्टर तक पर प्रहार करते हुए इसे आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत बताया है। पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा—
विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है! कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया! पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे! फिर भी डटे रहे!

कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था! बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है!
पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया! कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए, बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया! मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्‍यादा रुपए बांटे गए! उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है!
मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं! इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं!

जय कांग्रेस।

एक अन्य ट्वीट में जीतू पटवारी ने लिखा—
सत्य की जीत हुई!
जय संविधान, जय कांग्रेस, जय हिन्द।

Hindi News / Bhopal / 50 करोड़ से ज्यादा बांटे फिर भी नकारा, जानिए रामनिवास रावत की हार पर क्या बोले जीतू पटवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.