भोपाल

Modi Ka Parivar: भाजपा नेताओं ने बदली X प्रोफाइल, सिंधिया, शिवराज और मोहन यादव ने कहा- मैं हू मोदी का परिवार

bjp campaign modi ka parivar : ‘मैं भी चौकीदार’ की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में भी परिवार वाला दांव, सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं ने चलाया अभियान – मोदी का परिवार…।

भोपालMar 04, 2024 / 04:08 pm

Manish Gite

modi ka parivar bjp campaign : देश में एक बार फिर चुनाव से पहले सोशल मीडिया कैंपेन तेज हो गई है। ‘मैं भी चौकीदार’ की तरह ही इस चुनाव में ‘मैं हू मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू हो गई है। देशभर के भाजपा नेताओं के साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने भी अपने एक्स अकाउंट पर बायो बदल लिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। आज प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश उनका परिवार है।


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर परिवारवाद को लेकर नई राजनीतिक बहस तेज हो गई है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को जन विश्वास रैली में मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया था। लालू यादव ने मोदी पर कहा था कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिन्दू भी नहीं हैं।

 

लालू यादव की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा में कहा कि मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया है। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार।

 

मोहन यादव ने भी बदला बायो

इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (dr mohan yadav) ने ट्वीट में अपने नाम के साथ लिखा है मोदी का परिवार। मोहन यादव ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। मोहन कैबिनेट सोमवार को सुबह विशेष विमान से अयोध्या रवाना हुई थी। शाम को सभी मंत्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। मोहन यादव के साथ ही अन्य मंत्री भी हैं, उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के साथ लिखा है मोदी का परिवार।
jyotiradiya-scindia.png
इधर, भाजपा नेताओं के साथ ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है मोदी का परिवार। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भी अपना बायो बदल लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी है और हाल ही में उन्हें भाजपा ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। सिंधिया आने वाले लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।
shivraj_singh_chauhan.png

 

इधर, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर मोदी का परिवार लिख दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा नेताओं ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखकर ऐसी ही कैंपेन चलाई थी। शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और हाल ही में भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार बनाया है। शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से ही चार बार के सांसद भी रह चुके हैं।

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने एक्स अकाउंट (vd sharma) पर लिखा है कि पीएम मोदी का संबोधन मेरे परिवारजनों से शुरू होता है। पीएम मोदीजी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है, लेकिन लालू यादव से लेकर जो अपने ही परिवार में समाहित पार्टियां हैं। उनके मन में केवल अपना परिवार है, लेकिन मोदीजी के मन में पूरा देश अपना परिवार है। इसलिए यह कैंपेन भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में चलाई है। पीएम मोदी तो यहां तक कहते हैं कि दुनिया एक परिवार है। वसुधैव कुटुम्बकम है। लेकिन लालू यादव जैसे छोटे मन के लोग अपने बेटे, अपनी बेटी तक ही सीमित है।

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
अपने एक्स अकाउंट पर मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रोफाइल बदली है। डा. नरोत्तम मिश्रा ने अपने नाम के साथ लिखा है मोदी का परिवार।

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के बाद ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है मोदी का परिवार।

Hindi News / Bhopal / Modi Ka Parivar: भाजपा नेताओं ने बदली X प्रोफाइल, सिंधिया, शिवराज और मोहन यादव ने कहा- मैं हू मोदी का परिवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.