भोपाल

12 की मौत पर राजनीतिक सियासत गर्म, नेता बोले- जितनों की ड्यूटी थी सब पर होगी कार्रवाई

सुबह करीब 4 बजे नाव पटलने से 12 लोगों की मौत मामले में राजनीतिक सियासत गरमा गई है। हादसे में मुआवजे की राशि बढ़ाने, नौकरी देने, आर्थिक सहायता देने के तमाम वादे कर रहें नेता

भोपालSep 13, 2019 / 11:19 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के खटला पुरा घाट पर शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे नाव पटलने से 12 लोगों की मौत मामले में राजनीतिक सियासत गरमा गई है। लोगों का कहना है आगामी कुछ माह बाद नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव है, जिसको लेकर पार्टी के नेता हादसे में मुआवजे की राशि बढ़ाने, नौकरी देने, आर्थिक सहायता देने के तमाम वादे कर रहें। इसी दबाव को लेकर अब प्रशासनिक अमले में भी दबाव बना हुआ है। मामले पर कार्रवाई करते हुये लापरवाही को लेकर ड्यूटी चार्ट में जितनों की ड्यूटी थी उन सब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसमें नाव चलाने वाले नाविक पर भी FIR दर्ज की गई है।

इस कारण हुआ बड़ा हादसा

एनडीआरएफ की टीम ने बताया की नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठने और लाईफ जैकेट न होने से बड़ा हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख, नगर निगम ने 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषण की है। मारे गए लोग पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नाव पलटने की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया और 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

सीएम कमलनाथ ने बोले दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के खटला पुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इस दुखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।उनकी हर संभव मदद की जायेगी। प्रत्येक मृतक के परिजजो को सरकार की तरफ़ से 4-4 लाख मुआवजा देने के उन्होंने निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि इस घटना में जाँच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा।

1415.jpg
भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुये कहा कि भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है। इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
मृतक विशाल के पिता को गले लगाकर हुए भावुक

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा युवा लड़कों की मौत हो गई, सरकार हर एक मृतक परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे , हर परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दे, ये घोर लापरवाही का नतीजा है, ज़िंदगी चली गई अब पिता का सहारा छिन गया …
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल के खटलापुरा में हुई घटना में साफ तौर पर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर जिम्मेदार हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम का काम है कि विसर्जन घाट पर गौताखोरों की व्यवस्था रखें। पुलिस और होमगार्ड की जिम्मेदारी है कि नाव में अधिक लोगों को को न बैठने दिया जाये।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1172374961979150337?ref_src=twsrc%5Etfw

घटना की जांच होगी, कार्यवाही करेंगे

जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा खटला पूरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि घटना कैसे हुई। समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहां कमी रह गई। उन सब तथ्यों का पता लगाया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

शर्मा ने बताया कि 06 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार – चार लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। शर्मा मौके पर रहकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और परिजनों की हर संभव मदद करेंगे।

Hindi News / Bhopal / 12 की मौत पर राजनीतिक सियासत गर्म, नेता बोले- जितनों की ड्यूटी थी सब पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.