आपको बता दें कि, संदीप प्रजापति 2 दिसंबर को भोपाल के छोला थाना इलाके से गायब हुआ था। आरोपी अवकेश ने अपहरण वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए संदीप के फोन से ही उसके परिजन को फोन करके कहाकि युवक उसके कब्जे में है, ताकि पुलिस के साथ साथ उसके परिजन को ये लगे कि संदीप जिंदा है और पुलिस उसे तलाशती रहे और वो तब तक किसी सुरक्षित स्थान तक भाग निकले।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर मनचले की दे-दनादन, छेड़छाड़ करने पर महिला ने चप्पल से पीटा, Video
मोबाइल लोकेशन से हुआ ट्रेस
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 3 दिन तक रातापानी टाइगर रिजर्व में सर्चिंग की। जिसके बाद शुक्रवार शाम करीब 8 बजे संदीप प्रजापति का शव रातापानी टाइगर रिजर्व के देलावाड़ी रेंज में बरामद हुआ। यह भी पढ़ें- महाकाल भक्तों के लिए बड़ी खबर, 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद, ऐसे होंगे दर्शन