800 बिस्तर वाला ब्लॉक-1 अगले साल फरवरी तक तैयार हो पाएगा
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें 24 नवंबर तक अस्पताल तैयार करने को कहा गया है। इसके बाद भवन के हस्तांतरण और शिफ्टिंग का शुरू होगा। वहीं, 800 बिस्तर वाला ब्लॉक-1 अगले साल फरवरी तक तैयार हो पाएगा। मालूम हो कि ब्लॉक-2 में 791 बिस्तर हैं। इसमें 700 बिस्तर वार्ड में और 91 बिस्तर निजी वार्डों में हैं। अस्पताल का 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सिर्फ ओटी का काम बाकी है।
सुल्तानिया अस्पताल भी होगा इस ब्लॉक में
ब्लॉक टू में शिशु रोग विभाग के साथ सुल्तानिया अस्पताल भी होगा। दरअसल, अभी सुल्तानिया में डिलीवरी होने के बाद बच्चों को हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग में रखना पड़ता है। दोनों अस्पतालों में करीब पांच किमी की दूरी है, जो परिजनों के लिए परेशानी का सबब बनती थी।
Must Read- किसान नेता का बड़ा आरोप- पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया, पत्नी के साथ की यह हरकत
इस संबंध में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय ने बताया कि नए भवन में शिफ्टिंग की तैयारियां चल रही हैं। अभी बिल्डिंग के हैंडओवर की प्रक्रिया होगी। इसके बाद शिफ्टिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि शिफ्टिंग का यह काम जल्द से जल्द पूरा हो।