भोपाल

OBC आरक्षण पर बड़ा अपडेट : अक्टूबर से शुरू हो रहा है सर्वे, रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला

आरक्षण पर पिछड़ा वर्ग आयोग अक्टूबर से सर्वे शुरू करने जा रहा है। इसी सर्वे के आधार पर ओबीसी आरक्षण तय किया जाएगा।

भोपालSep 12, 2022 / 04:33 pm

Faiz

OBC

भोपाल. मध्य प्रदेश में इन दिनों 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मामले में अब भी पेंच फंसा हुआ है। प्रदेशभर में इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी जारी है। इसी बीच ओबीसी आरक्षण के मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग अक्टूबर के महीने से सर्वे शुरू करने जा रहा है। इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण तय किया जाएगा।

आपको बता दें कि, पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी एक माह के भीतर सर्वे शुरू करने की तैयारी कर रहा है। तमाम व्यवस्थाएं पूरी होने पर अक्टूबर के महीने से सर्वे शुरु हो जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही ओबीसी आरक्षण तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, सर्वे में पिछड़ी जातियों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वे की प्रश्नावली को मंजूरी दे दी है। ओबीसी समाज के बीच सर्वे जाकर किया जाएगा। आयोग सर्वे के दौरान पूछेगा- क्या ओबीसी जातिगत भेदभाव झेलते हैं?

 

यह भी पढ़ें- राजकीय सम्मान से होगा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का अंतिम संस्कार, परमहंसी धाम पहुंचे CM शिवराज


पिछड़ा वर्ग आयोग ने महू यूनिवर्सिटी से साइन किया MOU

अक्टूबर से शुरू होने वाले सर्वे के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से महू यूनिवर्सिटी से एमओयू साइन किया है। साथ ही, आयोग ने सर्वे में पूछे जाने वाली प्रश्नावली को मंजूरी दे दी है। आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक स्तर जानने के लिए दूसरे चरण का जमीनी सर्वे किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- मुर्गे चोरी केस में विधायक बना रहे थे महिला पर समझोते का दबाव, अब थाने में शिकायत के बाद मचा बवाल


राज्य सरकार को सौंपी जा चुकी है पहले चरण की रिपोर्ट

ये बी बता दें कि, पिछड़ा वर्ग आयोग ने पहले चरण की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप चुकी है। आयोग ने अपने पहले प्रतिवेदन में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 48 फीसदी बताई थी। आयोग ने ओबीसी को 35 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की थी।

 

3 साल की बच्ची से हैवानियत, देखें बवाल का वीडियो

Hindi News / Bhopal / OBC आरक्षण पर बड़ा अपडेट : अक्टूबर से शुरू हो रहा है सर्वे, रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.