भोपाल

MP Cabinet Expansion मोहन कैबिनेट में ये बने मिनिस्टर, ली मंत्री पद की शपथ

राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ..

भोपालDec 25, 2023 / 04:07 pm

Shailendra Sharma

आखिरकार मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हो ही गया। कई मंथन और कयासों के बाद अब आखिरकार मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया है। राजभवन में मोहन कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने मंत्रीपद और गोपनीयता की शपथ ली है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिसके बाद मुख्य सचिव वीरा राणा ने मंच से राज्यपाल से कार्यक्रम शुरु करने की अनुमति मांगी और फिर राज्यपाल की अनुमति के साथ ही मंत्रियों के शपथग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अलग अलग क्रमों में मंत्रियों को राज्यपाल ने मंत्रीपद की शपथ दिलाई। मोहन कैबिनेट में कुल 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री बनाए गए हैं।

मोहन कैबिनेट के मिनिस्टर्स
– कुंवर विजय शाह
– कैलाश विजयवर्गीय
– प्रहलाद पटेल
– राकेश सिंह
– राव उदय प्रताप सिंह
– करण सिंह वर्मा
– संपतिया उइके
– तुलसीराम सिलावट
– एंदल सिंह कंसाना
– निर्मला भूरिया
– गोविंद सिंह राजपूत
– विश्वास सारंग
– नारायण सिंह कुशवाहा
– नागर सिंह चौहान
– प्रद्युम्न सिंह तोमर
– इंदर सिंह परमार
– चेतन्य कश्यप
– राकेश शुक्ला
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
– कृष्णा गौर
– दिलीप जायसवाल
– गौतम टेटवाल
– लखन पटेल

– नारायण सिंह पंवार

– धर्मेन्द्र लोधी

राज्यमंत्री
– नरेन्द्र शिवाजी पटेल
– प्रतिमा बागरे
– राधा सिंह
– दिलीप अहिरवार

Hindi News / Bhopal / MP Cabinet Expansion मोहन कैबिनेट में ये बने मिनिस्टर, ली मंत्री पद की शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.