लाड़ली बहना आवास योजना में उन महिलाओं को लाभ दिया जाना है जो लाड़ली बहना योजना में शामिल हैं, जिनका पक्का मकान नहीं है। तीन लाख से कम वार्षिक आय वाली लाड़ली बहनों को आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों का सफर आसान करेगा यह 4 लेन प्रोजेक्ट, शुरु हुआ जमीन अधिग्रहण का काम
योजना के तहत पूरे प्रदेश में 6103567 महिलाओं ने आवेदन किए थे। इस योजना का लाभ पाने के लिए भोपाल जिले में 47094 आवेदन किए गए। भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा आवेदन राजगढ़ जिले की महिलाओं ने किए। यहां 159055 महिलाओं ने आवास योजना के लिए आवेदन किए। 1 साल बाद भी महिलाएं योजना की राशि का इंतजार कर रहीं हैं।
योजना के तहत पूरे प्रदेश में 6103567 महिलाओं ने आवेदन किए थे। इस योजना का लाभ पाने के लिए भोपाल जिले में 47094 आवेदन किए गए। भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा आवेदन राजगढ़ जिले की महिलाओं ने किए। यहां 159055 महिलाओं ने आवास योजना के लिए आवेदन किए। 1 साल बाद भी महिलाएं योजना की राशि का इंतजार कर रहीं हैं।
आवास योजना के लिए जनपद और नगरीय निकायों के माध्यम से आवेदन लिए गए थे। कच्चे मकान के स्थान पर पक्का मकान बनाने के लिए उन्हें नकद राशि दी जानी है। योजना के तहत 17 सितंबर 2023 से लेकर 4 अक्टूबर 2023 तक आवेदन जमा हुए थे।
यह भी पढ़ें: कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप
दरअसल यह योजना बजट के अभाव में अटकी है। प्रदेश की खराब होती माली हालत को देखते हुए वित्त विभाग ने अनेक विभागों और योजनाओं में खर्च की लिमिट निर्धारित की है। वित्त विभाग ने प्रदेश की 100 से ज्यादा योजनाओं में भुगतान के लिए मंजूरी अनिवार्य कर दी थी। इस संबंध में विभाग ने 23 अगस्त को आदेश जारी कर दिया था। जिन योजनाओं पर यह पाबंदी लगाई गई, उनमें लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana भी शामिल है।
दरअसल यह योजना बजट के अभाव में अटकी है। प्रदेश की खराब होती माली हालत को देखते हुए वित्त विभाग ने अनेक विभागों और योजनाओं में खर्च की लिमिट निर्धारित की है। वित्त विभाग ने प्रदेश की 100 से ज्यादा योजनाओं में भुगतान के लिए मंजूरी अनिवार्य कर दी थी। इस संबंध में विभाग ने 23 अगस्त को आदेश जारी कर दिया था। जिन योजनाओं पर यह पाबंदी लगाई गई, उनमें लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब
इधर राजगढ़ के जिला पंचायत सीईओ महीप किशोर तेजस्वी बताते हैं कि आवास योजना में जिले में लगभग 159055 लाडली बहनाओं ने आवेदन किए थे। जैसे ही कोटा जारी होता है, वैसे ही पात्र महिलाओं के खातों में राशि डाल दी जाएगी।
इधर राजगढ़ के जिला पंचायत सीईओ महीप किशोर तेजस्वी बताते हैं कि आवास योजना में जिले में लगभग 159055 लाडली बहनाओं ने आवेदन किए थे। जैसे ही कोटा जारी होता है, वैसे ही पात्र महिलाओं के खातों में राशि डाल दी जाएगी।
लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana के लिए यह था जरूरी
● आवेदक मध्यप्रदेश की निवासी हो।
● जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है।
● लाड़ली बहना आवास योजना के तहत महिलाओं के नाम पर आवास दिए जाने हैं।
● महिला का नाम लाड़ली बहना योजना लिस्ट में होना चाहिए।
● आवेदक महिला के पास अपना खुद का मकान या प्लाट नहीं होना चाहिए।
● ऐसे लोगों को ही आवास मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छूट गए हैं।
● जिन परिवार के पास चार पहिया वाहन होगा वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
● आवेदक मध्यप्रदेश की निवासी हो।
● जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है।
● लाड़ली बहना आवास योजना के तहत महिलाओं के नाम पर आवास दिए जाने हैं।
● महिला का नाम लाड़ली बहना योजना लिस्ट में होना चाहिए।
● आवेदक महिला के पास अपना खुद का मकान या प्लाट नहीं होना चाहिए।
● ऐसे लोगों को ही आवास मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छूट गए हैं।
● जिन परिवार के पास चार पहिया वाहन होगा वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
गौरतलब है कि लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana में प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे ही महिलाओं को खुद का पक्का मकान मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में पात्र महिलाओं को पहली किस्त का इंतजार है।
लाड़ली बहना आवास योजना एक नजर में
लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana में राज्य सरकार जरूरतमंद महिलाओं को पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देगी।
लाड़ली बहनों को मकान बनाने के लिए 1,30,000 रुपए दिए जाएंगे।
पात्र महिलाओं को यह राशि तीन किस्तों में मिलेगी।
पहली किस्त Ladli Behna Awas Yojana First Installment के रूप में ₹25000 रुपए दिए जाएंगे।
योजना में दूसरी किस्त में 85000 रूपए और तीसरी व अंतिम किस्त में 20,000 रुपए मिलेंगे।
लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Awas Yojana में राज्य सरकार जरूरतमंद महिलाओं को पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देगी।
लाड़ली बहनों को मकान बनाने के लिए 1,30,000 रुपए दिए जाएंगे।
पात्र महिलाओं को यह राशि तीन किस्तों में मिलेगी।
पहली किस्त Ladli Behna Awas Yojana First Installment के रूप में ₹25000 रुपए दिए जाएंगे।
योजना में दूसरी किस्त में 85000 रूपए और तीसरी व अंतिम किस्त में 20,000 रुपए मिलेंगे।