16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर बड़ा अपडेट, वाहन मालिकों को दी राहत

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता पर आमजनों को खासी राहत मिल गई है। इसकी अनिवार्यता की समय सीमा अब बढ़ा दी गई है। परिवहन विभाग ने सभी वाहन शोरूम पर सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
highplate.png

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता पर आमजनों को खासी राहत

भोपाल. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता पर आमजनों को खासी राहत मिल गई है। इसकी अनिवार्यता की समय सीमा अब बढ़ा दी गई है। परिवहन विभाग ने सभी वाहन शोरूम पर सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई भी कर सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता को सरकार ने दिसंबर अंत तक बढ़ा दिया है। न्यायालय के आदेश पर पहले ये प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन तकनीकी वजहों से तारीख आगे बढ़ाई है। अप्रैल 2019 के बाद बिके वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। सरकार ने फिलहाल अंतिम तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन दिसंबर अंत तक पहले चरण में महानगरों में काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

पोर्टल स्लो होने के कारण समय पर नहीं हो पा रहा काम
वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी होने के बाद लोग इसे तेजी से अपने वाहनों में लगवाना चाहते हैं, लेकिन पोर्टल स्लो होने के कारण काम समय पर नहीं हो पा रहा है। ऑन लाइन पोर्टल वाहन पर नंबर प्लेट की बुकिंग करने के लिए वाहन मालिक एमपी ऑन लाइन सेंटरों पर जा रहे हैं।

ऑनलाइन ऐसे करें एप्लाई
● परिवहन विभाग के वाहन-4 पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
● इसके बाद स्टेट, शहर और वाहन मालिक का नाम व मोबाइल नंबर भरना होगा।
● यहां 2 या 4 व्हीलर का विकल्प देना होगा।
● गाड़ी की कंपनी या एजेंसी, जो आपके घर के नजदीक है, उसकी जानकारी देना होगी।
● अब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस और इंजन नंबर भरना होगा।
● दो पहिया है, तो 300 से 500 तक और चार पहिया वाहन होने पर 500 से 800 रुपए ऑनलाइन चार्ज भरना होगा।
● एजेंसी से दो से तीन दिन में नंबर प्लेट बनने भेजेगी।

यह भी पढ़ें: छोटी सी बात पर बेटे ने दे दी जान, पथरा गईं मां की आंखें, पिता बेहाल