भोपाल

एमपी में 3 प्रतिशत डीए के एरियर पर बड़ा अपडेट, एचआरए की भी खुली राह

arrears in MP मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की घोषणा तो कर दी जाती है पर अधिकारी इसपर अमल नहीं करते।

भोपालDec 29, 2024 / 09:29 pm

deepak deewan

arrears in MP

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की घोषणा तो कर दी जाती है पर अधिकारी इसपर अमल नहीं करते। विभिन्न भत्तों को भी अटकाया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारी गुस्सा उठे हैं और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। प्रदेश के बड़वानी में तो शिक्षक भी नाराज हो उठे हैं। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत शिक्षकों ने सहायक आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जिले में पदस्थ सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। क्रमोन्नत शिक्षकों को एरियर के शीघ्र भुगतान करने और एचआरए देने की भी मांग की गई।
शिक्षकों ने बताया कि जिले में क्रमोन्नति में शेष रहे प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश अटके हैं। वेतन भत्तों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा। पूर्व में इन मामलों को लेकर सितंबर माह में कलेक्टर को भी आवेदन सौंपा था, लेकिन निराकरण नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर

ज्ञापन में शिक्षकों ने जिले में क्रमोन्नत शिक्षकों को क्रमोन्नति का एरियर का भुगतान शीघ्र करने की मांग की। उच्च पद प्रभार की कार्रवाई फिर शुरू कर समय सीमा में पूर्ण की जाकर योग्य शिक्षकों को लाभ दिए जाने की भी मांग की गई। इसके साथ ही प्रमुख रूप से 3 प्रतिशत डीए के एरियर का भुगतान करने की मांग की गई।
शिक्षकों ने नवीन शिक्षक संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने और जिन बीएलओ के वेतन काटने का आदेश हुआ था, उनका वेतन भुगतान आगामी वेतन के साथ जारी करने की भी मांग की है। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि जिले के कुछ विकासखंडों में विकलांग भत्ता और एचआरए नहीं दिया जा रहा है। आगामी वेतन में विकलांग भत्ता व एचआरए जोडकऱ वेतन देने की मांग की।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी में जबर्दस्त खींचतान, शर्मा-सिंधिया सबके पावर खत्म, हाईकमान का बड़ा फैसला

शिक्षकों ने स्थापना शाखा प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उदासीन रवैये के कारण सभी भुगतान और काम लंबित हैं। ज्ञापन में चेताया कि आगामी 10 दिन में समस्याएं हल नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 3 प्रतिशत डीए के एरियर पर बड़ा अपडेट, एचआरए की भी खुली राह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.