ये भी पढें – बजट में सौगात, मध्यप्रदेश को मिलेंगे 11643 करोड़ ज्यादा शनिवार को पत्रिका से बातचीत में पूर्व सीईओ त्रिपाठी ने कहा है, किशन धन, बल के प्रभाव का दुरुपयोग करता है, जो भी व्यक्ति उसके खिलाफ आवाज उठाता है, वह उसे बर्बाद करने में जुट जाता है। खुलासा करते हुए बताया, कंपनी(Jayshree Gayatri Food) से डोमिनोज हर महीने 200 मीट्रिक टन पनीर खरीदता था, लेकिन जब उनके सैंपल की जांच हुई और उसमें वेजिटेबल फैट पाया गया तो उन्होंने जयश्री को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। डोमिनोज ने इनका एक करोड़ रुपए का माल रिटर्न किया। त्रिपाठी ने दावा किया कि ईओडब्ल्यू के छापे के बाद किशन मोदी ने दुबई में रॉयल इडस्ट्री खरीदी है। इसमें पूरा पैसा अवैध रूप से गायत्री फूड का लगाया जा रहा है।
ये भी पढें – एमपी के 35 गांव में हीरा, सर्वे में बड़ा खुलासा, देखें लिस्ट