भोपाल

Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में चोरी, यात्री के बैग से पैसे गायब

Air India: एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट एआई-433 में यात्रा कर रहे यात्री के पैसे हुए चोरी, थाने में दर्ज कराई शिकायत..।

भोपालJul 06, 2024 / 04:58 pm

Shailendra Sharma

Air India: अब तक आपने बसों और ट्रेनों में चोरी के तो कई मामले सुने होंगे लेकिन क्या कभी फ्लाइट में चोरी का मामला सुना है। जी हां ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है। भोपाल में एक वकील ने फ्लाइट में यात्रा के दौरान उनके पर्स से पैसे चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। वकील एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल की फ्लाइट में सफर कर रहे थे इसी दौरान उनके पैसे चोरी हुए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसे चोरी

भोपाल के रहने वाले वकील संजय कुमार दुबे ने बताया है कि वो बुधवार की शाम एयर इंडिया की फ्लाइट एआई- 433 से दिल्ली से भोपाल आए थे। उन्होंने अपना पर्स दिल्‍ली एयरपोर्ट पर चैकइन के समय अपने बैग में रख दिया था और जब फ्लाइट भोपाल में लैंड हुई तो अराइवल एरिया से बैग लेकर अपने घर पहुंच गए। गुरुवार की सुबह जब घर पर उन्होंने अपना बैग खोलकर देखा तो उसमें पर्स सहित कपड़े, दस्तावेज आदि सामान रखा मिला। लेकिन जब पर्स देखा तो पाया कि पर्स में आईडी समेत अन्य सामान तो था लेकिन 500-500 के 8 नोट के अलावा एक 100 का नोट यानी कुल 4100 रुपए गायब थे।

यह भी पढ़ें

मंदिर में सुबह-सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी की दरवाजा खोलते ही निकल गई चीख, आखिर अंदर क्या था ?


पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

फ्लाइट में सफर के दौरान पर्स से पैसे चोरी होने की शिकायत वकील संजय दुबे ने भोपाल के नगर थाने और एयरपोर्ट अर्थोरिटी से की है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि यात्री के बैग में रखे पर्स से रुपए चोरी होने के मामले की जांच करवाई जाएगी। वैसे दिल्‍ली हो या राजा भोज एयरपोर्ट, फुल प्रूफ सिक्‍युरिटी सिस्टम है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाएंगे। उससे पता चल जाएगा कि कहां चूक हुई है।

यह भी पढ़ें

कलेक्टर साहब के पीछे पड़े सांप, एक ही समय में बंगले और चेंबर के बाहर निकले सांप, देखें वीडियो


Hindi News / Bhopal / Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में चोरी, यात्री के बैग से पैसे गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.