कोरोना काल में उनके कई पेटेंट और अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए। उन्होंने नई हाइब्रिड इलेक्ट्रीकल व्हीकल, पानी की मोटर को जनरेटर में बदलने, हाईवोल्टेज इंसूलेटर टेस्टिंग के लिए ऑटोमैटिक तकनीक सहित कई नई तकनीकों का अविष्कार किया है।
Must Read- फ्री में मिलनी चाहिए ये सेवाएं पर सरकार वसूल रही पैसे
लागत होगी कम, पानी की मोटर को जनरेटर में बदला
बीकानेर निवासी डॉ. कल्ला ने बताया कि मेरी दो रिसर्च को भारत सरकार से पेंटेंट भी मिल गया है। मैंने हाईवोल्टेज इंसूलेटर टेस्टिंग मशीन बनाई है। इसकी मदद से इंसूलेटर के फ्लैश को बिना खतरे के लैब में ही चैक किया जा सकता। वहीं, उन्होंने सिंगल फेस पानी की मोटर को जनरेटर में बदला है। इससे लागत और मेंटनेंस खर्च दोनों कम होगा।