भोपाल

वैज्ञानिक का कमाल, पानी की मोटर से बना दी बड़े काम की मशीन

विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की लिस्ट में डॉ. कल्ला, प्राप्त की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि, अमेरिका ने किया सम्मानित

भोपालNov 14, 2021 / 02:44 pm

deepak deewan

भोपाल. मैनिट के प्रोफेसर डॉ. उज्जवल कल्ला को बड़ी उपलब्धि मिली है. उन्हें स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका की ओर से जारी वैज्ञानिकों की वर्ष-2020 की अंतराष्ट्रीय लिस्ट में स्थान दिया गया है। इंसानी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किए गए अविष्कारों के लिए उन्हें यह रैंकिंग दी गई है.
मैनिट के विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कल्ला ने विद्युत इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण अविष्कार किए हैं। उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्हें वर्ल्ड में सब्जेक्ट रैंकिंग 448 और इंडिया रैंकिंग 2910 मिली है।

कोरोना काल में उनके कई पेटेंट और अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए। उन्होंने नई हाइब्रिड इलेक्ट्रीकल व्हीकल, पानी की मोटर को जनरेटर में बदलने, हाईवोल्टेज इंसूलेटर टेस्टिंग के लिए ऑटोमैटिक तकनीक सहित कई नई तकनीकों का अविष्कार किया है।

Must Read- फ्री में मिलनी चाहिए ये सेवाएं पर सरकार वसूल रही पैसे

लागत होगी कम, पानी की मोटर को जनरेटर में बदला
बीकानेर निवासी डॉ. कल्ला ने बताया कि मेरी दो रिसर्च को भारत सरकार से पेंटेंट भी मिल गया है। मैंने हाईवोल्टेज इंसूलेटर टेस्टिंग मशीन बनाई है। इसकी मदद से इंसूलेटर के फ्लैश को बिना खतरे के लैब में ही चैक किया जा सकता। वहीं, उन्होंने सिंगल फेस पानी की मोटर को जनरेटर में बदला है। इससे लागत और मेंटनेंस खर्च दोनों कम होगा।

Hindi News / Bhopal / वैज्ञानिक का कमाल, पानी की मोटर से बना दी बड़े काम की मशीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.