ये भी पढें -भोपाल डबल मर्डर केस, ASI ने निर्भया जैसी की दरिंदगी, पत्नी-साली के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार बता दें कि गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आयकर विभाग के अधिकारी लगभग 100 पुलिसकर्मियों के साथ छापेमार कार्रवाई की। रेड के दौरान 30 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और कार के साथ सोना जब्त किया गया। इतना सारा सोना किसका है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अधिकारीयों को आशंका है कि इस सोने के तार उन कारोबारियों से जुड़ें है, जिनके यहां आईटी ने दबिश दी थी।
ये भी पढें – यूनिक सिटी के रूप में विकसित होगा भोपाल, 20 दिन में बनेगी कार्य योजना