भोपाल

कोरोना के लॉकडाउन के बीच रात में यहां लगी भीषण आग : देखें वीडियो

पूरे क्षेत्र में भरा धुआं,नरवाई से बढ़ेगा पॉल्युशन…

भोपालApr 24, 2020 / 01:23 pm

दीपेश तिवारी

Big fire in bhopal during corona lockdown

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में इन दिनों कोरोना का खौफ पसरा हुआ है। ऐसे में पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन—2 चल रहा है, जिसके चलते लोगों का बाहर जाना भी बंद है। वहीं मप्र की राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मरीज मिलने के बीच लॉकडाउन-2 का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

करीब एक माह से जारी लॉकडाउन के चलते जहां हवा की स्वच्छता में इजाफा होने व पॉलयूशन में कमी आने की बातें शुरू ही हुई थीं कि वहीं अचानक गुरुवार की रात भोपाल में एक जगह तेज आग का मंजर देखने को मिला, जिसके चलते आसमान में काले धुएं के बादलों का गुबार छा गया।

दरअसल एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते हवा क्वालिटी अच्छी होने की बात कही जा रही थी, वहीं गुरुवार को किसानों द्वारा नरवाई जला दिए जाने से भोपाल के होशांगाबाद रोड स्थित जाटखेड़ी क्षेत्र में आसमान में धुएं के बादल छा गए।

वैसे तो मध्यप्रदेश की राजधानी में नरवाई जलाने पर पाबंदी है, लेकिन इसके कोरोना के लॉकडाउन का फायदा उठा कर कुछ लोग बेखौफ होकर इस आदेश की अव्हेलना कर रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस बल के भी इस समय कोरोना संक्रमण को रोकने में व्यस्थ होने के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसके तहत होशांगाबाद रोड स्थित जाटखेड़ी क्षेत्र के खेतों में गुरुवार रात नरवाई में आग लगा दी गई।

रहवासी हुए परेशान:
जानकारी के अनुसार जाटखेड़ी क्षेत्र में लगाई गई इस आग से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रुचि लाइफस्केप सहित आसपास की कॉलोनियों में धुंआ भरने से यहां रहने वाले लोगों को परेशानी हुई।

एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते लोग वैसे ही घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, ऐसे में अपने घरों की छत पर या बालकनी में बैठे लोगों को घुएं के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दरअसल गुरुवार 23 अप्रैल 2020 की रात को रुचि कॉलोनी के पीछे लगे खेतों के पास आग लगा दी गई। जिसके चलते धुंआ चारों ओर छा गया। ऐसे में लोगों के घरों में भी धुंआ आने से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आग ने लिया विकराल रूप:
शुरू में लगी आग जहां हल्की थी, वहीं समय के साथ ये तेजी से बढ़ती गई। जिसके बाद इसने विकराल रूप धारण कर लिया। अपने घरों की बालकनियों से देख रहे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है आग धीरे धीरे भयानक रूप धारण किया, लेकिन गनीमत रही की वो पास में बने हुए मकानों की ओर नहीं बढ़ी, लेकिन इसके चलते आसमान में गहरा काला धुआं छा गया।

MUST READ : लॉकडाउन -2.0 : 03 मई के बाद MP में यहां मिलेगी राहत, यहां नहीं

Hindi News / Bhopal / कोरोना के लॉकडाउन के बीच रात में यहां लगी भीषण आग : देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.