भोपाल

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, एमपी के युवाओं को मिलेगी रोजगार की सौगात

शिवराज सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत प्रदेशभर के युवाओं को रोजगार मिलेगा, इस संबंध में सरकार ने कलेक्टरों और कमिश्नरों को पत्र लिखकर सभी जिलों में लाभ देने के निर्देश भी दिए हैं।

भोपालJan 09, 2022 / 12:56 pm

Subodh Tripathi

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, एमपी के युवाओं को मिलेगी रोजगार की सौगात

भोपाल. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत प्रदेशभर के युवाओं को रोजगार मिलेगा, इस संबंध में सरकार ने कलेक्टरों और कमिश्नरों को पत्र लिखकर सभी जिलों में लाभ देने के निर्देश भी दिए हैं। इस योजना के तहत प्रदेशभर में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रोजगार दिवस मनाया जाएगा।


जानकारी के अनुसार एमएसएमई विभाग के सचिव पी. नरहरि ने सभी कमिश्नर्स, कलेक्टर्स और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। जिसके तहत 12 जनवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। दरअसल, हाल ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान सभी मंत्रियों से कहा गया कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक दिन में तीन लाख लोगों को ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि यहा काम अब हर माह किया जाएगा।

सभी जिलों में लगेगा रोजगार मेला
राज्य स्तरीय समिति और जिलों की समितियों से संपर्क कर मध्यप्रदेश को विभिन्न और स्व-रोजगार योजना में अग्रणी बनाने के प्रयास किया जाएगा। इसी के चलते राज्य शासन युवाओं को रोजगार देने के लिए 12 जनवरी को युवा दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर काफी संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार देगी।


पत्र में लिखी यह बात
सभी कमिश्नर्स, कलेक्टर्स और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य शासन द्वारा स्व-रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना शुरू की गई है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा। सभी स्व-रोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि योजनाओं से जुड़ी शासकीय एजेंसियां, वित्तीय संस्थान, हितग्राही, प्रशिक्षण, उद्यमिता केन्द्र और विभाग एक साथ मिलकर कार्य करें। शासन की मंशानुरूप स्व-रोजगार, रोजगार से जुड़ी सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत स्वीकृति रोजगार मेले के आयोजन से पूर्व की जाए।

यह भी पढ़ें : पानी में भाई के यहां से मिले एक करोड़, ढाई किलो सोना लौटा कर गई आइटी

जानकारी देते हुए नरहरि ने बताया कि 12 जनवरी को प्रदेशव्यापी स्व-रोजगार, रोजगार दिवस मनाने का निर्णय शिवराज सरकार द्वारा लिया गया है। जिसमें सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम तथा एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : 2 रुपए किलो हुआ टमाटर, आवक बढऩे से गिरे दाम, फिर बढ़ेगा भोजन का जायका

ऐसे होगा पूरा कार्यक्रम

-राज्य एवं जिला स्तर के कार्यक्रमों में लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान किए जाएंगे।
-पहले से स्व-रोजगार में स्थापित अनुभवी लोगों से स्व-रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों का परिचय करवाया जाएगा, जिससे उनके अनुभवों का लाभ युवाओं को मिल सके।
-स्व-रोजगार योजनाओं के लाभांवित सफल एवं स्थापित हितग्राहियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी, स्व-रोजगार योजनान्तर्गत स्व-नियोजन के संबंध में विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले युवाओं को परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
-मेले में विभिन्न विभागों, बैंकिंग संस्थाओं इत्यादि के स्टॉल लगाए जाएंगे। ताकि युवा वर्ग को रोजगार योजनाओं, स्व-रोजगार की संभावनायें, बैंकिंग सुविधाओं आदि की जानकारी मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, एमपी के युवाओं को मिलेगी रोजगार की सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.