मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक छोटे से गांव चौपरा की चाहत पांडे बिग बॉस में आते ही दुनियाभर की जानी-मानी हस्ती बन गई हैं। वे 25 साल की हैं और टीवी पर बहुत पॉपुलर भी हैं। राधाकृष्ण, हमारी बहू सिल्क और दुर्गा- माता की छाया जैसे टीवी सीरियल्स से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। चाहत पांडे महज 17 साल की उम्र में 2016 में पहली बार ‘पवित्र बंधन’ शो में दिखीं थीं।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन
चाहत पांडे विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। एमपी के 2023 के विधानसभा चुनावों में वे आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार के रूप में दमोह विधानसभा से लड़ीं पर हार गईं। चुनाव में उन्होंने बैलगाड़ी से प्रचार किया था जिसकी काफी चर्चा हुई।
चाहत पांडे विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। एमपी के 2023 के विधानसभा चुनावों में वे आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार के रूप में दमोह विधानसभा से लड़ीं पर हार गईं। चुनाव में उन्होंने बैलगाड़ी से प्रचार किया था जिसकी काफी चर्चा हुई।
एक्ट्रेस चाहत पांडे को शो में इंट्रोड्यूस करते हुए सलमान खान और बिग बॉस से बातचीत में उनके ‘जेल जाने’ का जिक्र भी छिड़ा। यह घटना चार साल पहले की है जब उनपर अपने मामा के घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था। मामा के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा। घटना के बाद चाहत पांडे और उनकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
सलमान खान ने बिग बॉस में चाहत पांडे के संघर्ष का खासतौर पर ज़िक्र किया। सलमान ने बताया कि उनके पास कार तक नहीं है, फिर भी वह आगे बढ़ती रहीं। बिग बॉस में जाने पर चाहत पांडे ने कहा है कि इंसान में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो वह ऊंचाइयों को छू सकता है। दमोह जिले के लोगों ने उनपर गर्व जताया है। अब दमोह सहित सभी प्रदेशवासियों की नजर इस पर है कि चाहत पांडे बिग बॉस में कितनी दूर तक जाती हैं। वैसे चाहत पांडे का बुंदेली अंदाज और बोली दर्शकों को लुभाने लगी है।