मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार देर शाम राजधानी भोपाल स्थित भजपा के प्रदेश कार्यालय में महेश परिहार समेत उनके साथ भाजपा में शामिल हुए सभी समर्थकों को सदस्यता दिलाई। बता दें कि, इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं, क्योंकि महेश परिहार नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के इलाके से आते हैं।
यह भी पढ़ें- MP में सक्रिय हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेता: राहुल 30 सितंबर को, प्रियंका 5 अक्टूबर को करेंगी सभा
नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज
बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाए जाने के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी पहले एमपी के किसानों और युवाओं से काफी मांगे। उन्होंने सरकार बनने के बाद दस दिन में किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी। वहीं, युवाओं से चार हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, लेकिन अब तक चार रुपए भी नहीं दिए। ऐसा हो सकता है कि, उन्होंने झूठ न बोला हो बल्कि कमलनाथ ने उनसे झूठ बुलवाया हो। अब राहुल फिर एमपी आ रहे है यहां उनका स्वागत है, लेकिन वो एमपी की जनता से झूठे वादे न करें।’