नवाबों के महल से बॉलीवुड तक पहुंचा
छोटी पोटली जैसा आकार। इस पर जरी-जरदोजी व मनके को इस तरह पिरोया जाता है कि आकर्षण कई गुना बढ़ जाता है। राजधानी में 80 साल से भोपाली बटुए बनाने वाले असलम खान का कहना है, अब बॉलीवुड के सितारों की भी यह पसंद है। कई बार उन्होंने सितारों को भोपाल से बटुए भेजे। रेखा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत कई अभिनेत्रियों की फिल्मों में भोपाल की यह कला दिखी।बटुए का सफर…
20 साल से बटुआ बना रही हुमा खान ने बताया, भोपाली बटुए का इतिहास कम रोचक नहीं है। नवाबों के काल में विदेशों से आए कारीगरों ने शुरुआत की थी। तब बेगमों के लिए जरी जरदोजी के जूते, कपड़े और बटुए बनाए जाते थे। बाद में इस शिल्प कला को भोपाल में और विकसित किया गया। अब इसकी लंबी रेंज लोगों को लुभा रही है। ये भी पढ़ें: काम करवाने के बदले आपको नहीं देनी पड़ेगी रिश्वत, अब सरकार देगी घूस
ये भी पढ़ें: बुलडोजर’ पर बवाल, विधायक को नजरबंद किया, छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले
ये भी पढ़ें: बुलडोजर’ पर बवाल, विधायक को नजरबंद किया, छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले