भोपाल

सब्जी बेचने वाले के बेटे का कमाल, पहले अटेम्प्ट में बना असिस्टेंट डायरेक्टर

MPPSC : राजधानी भोपाल के एक सब्जी बेचने वाले के बेटे ने कमाल कर दिया है। आशीष सिंह चौहान ने अपने पहले प्रयास में ही 841 अंक लाकर शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद हासिल कर लिया..जानें सफलता की कहानी।

भोपालJan 19, 2025 / 02:43 pm

Avantika Pandey

MPPSC Ashish Singh Chauhan

MPPSC Result : मध्यप्रदेश में शनिवार को एमपीपीएससी परीक्षा 2022(MPPSC Result) के फाइनल परिणाम घोषित किए गए। जारी रिजल्ट में टॉप 10 में 7 लड़कियों और 3 लड़कों ने अपनी जगह बनाई है। वहीं राजधानी भोपाल के एक सब्जी बेचने वाले के बेटे ने कमाल कर दिया है। आशीष सिंह चौहान(Ashish Singh Chauhan) ने अपने पहले प्रयास में ही 841 अंक लाकर शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर(Assistant Director) का पद हासिल कर लिया। आशीष की बड़ी सफलता पर रिश्तेदार-दोस्तों से परिवार को खूब बधाइयां मिल रही है।
ये भी पढें – MPPSC Result : टॉप-10 में 7 बेटियां डिप्टी कलेक्टर, देवास की दीपिका बनीं टॉपर

किराए के माकन में रहता है परिवार

एमपीपीएससी परीक्षा(MPPSC Result) में अच्छे अंक लाकर असिस्टेंट डायरेक्टर(Assistant Director) का पद हासिल करने वाले आशीष सिंह चौहान(Ashish Singh Chauhan) निम्न तबके से आते हैं। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। आशीष का परिवार भोपाल के संत हिरदाराम नगर में एक किराए के मकान में रहता है। पिता अजब सिंह चौहान सब्जी बेचकर परिवार का खर्च चलाते हैं। वहीँ आशीष का भाई बैरागढ़ में एक साड़ी की दूकान में सेल्समैन का काम करता है। ऐसी पारिवारिक स्थिति होने के बावजूद आशीष ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की।
ये भी पढें – न लग्जरी गाड़ी न करोड़ों की जमीन न धंधें, कुछ भी सौरभ का नहीं?

एक बार में ही हासिल किया लक्ष्य

ये भी पढें – कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं खेल रहा मौत का खेल, कोई ट्रेंन से कटा, कोई 14वीं मंजिल से कूदा
बता दें कि आशीष सिंह चौहान(Ashish Singh Chauhan) का ये पहला अटेम्प्ट था और पहली ही कोशिश में उन्होंने सफलता हासिल कर ली। मीडिया से बातचीत के दौरान आशीष ने कहा कि, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते हम कोचिंग की फेस नहीं भर पाते थे। इसलिए रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करता था। साथ ही सीनियर्स की गाइडेंस भी लेता था। आशीष सिंह ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Hindi News / Bhopal / सब्जी बेचने वाले के बेटे का कमाल, पहले अटेम्प्ट में बना असिस्टेंट डायरेक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.