ये अनोखी मान्यताओं वाला मंदिर एमपी की राजधानी भोपाल में मौजूद है। अपनी अनोखी परंपरा के आलावा माता का ये मंदिर अपने चमत्कारों के लिए भी काफी प्रचलित है। तो चलिए जानते है इसके बारे में…
सिद्धिदात्री पहाड़वाली माता
झीलों के शहर भोपाल के कोलार में पहाड़ों पर सिद्धिदात्री पहाड़वाली माता का अनोखा मंदिर स्थित है। जीजीबाई नाम से मशहूर सिद्धिदात्री माता के मंदिर में आम दिनों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। वहीँ शारदीय नवरात्रि के दौरान मंदिर की रौनक चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है। यहां माता के बाल रूप को लोग पूजते है।जूते-चप्पल का चढ़ावा माता को पसंद
मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश के अनुसार, इस मंदिर में सिद्धिदात्री माता को बेटी के रूप में स्थापित किया गया है। माता के बालरूप के कारण दुलार भाव से भक्त यहां आते है और चढ़ावे के तौर पर जूते-चप्पल, सैंडल, कंघी, छाता, चश्मा आदि चढ़ाते रहते है। मंदिर की लोकप्रियता इतनी है कि विदेशों से भी भक्त उनके लिए जूते-चप्पल भेजते रहते है। ये भी पढ़ें – Navratri 2024 : नवरात्रि में भोपाल के इन मंदिरों में उमड़ता है भक्तों का सैलाब