जिला शिक्षा विभाग को मिली शिकायत के मुताबिक मामला गुरुवार का है। इसमें बताया कि सेंट माइकल स्कूल के शिक्षक अबान ने छात्र की जूतों और लातों से पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता मोहम्मद अय्यूब छात्र के मामा हैं। उन्होंने बताया कि उनके भांजे और एक दूसरे छात्र के बीच विवाद हो गया था। जिस पर छात्रों के बीच बहस हो गई। इसकी खबर जब शिक्षक को लगी तो उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की।
पिटाई से छात्र के पैरों की खाल तक निकल गई। पिटाई के बाद छात्र घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। छात्र के मामा ने बताया इस पिटाई से उनका भांजा घबरा गया है। उससे मानसिक आघात पहुंचा है।