भोपाल

अब हाइटेक होगा ‘भोपाल स्टेशन’, बनेगा कामर्शियल हब, नई बिल्डिंग हो रही तैयार

-डीआरएम कार्यालय ने पहली बार जारी किया भोपाल स्टेशन का प्लान-रेलवे अपनी आमदनी से मिसरोद और निशातपुरा रेलवे स्टेशन को करेगा पुनर्विकसित

भोपालOct 16, 2022 / 12:15 pm

Astha Awasthi

Bhopal station

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर रेलवे भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग को तैयार कर रहा है। आरकेएमपी की तर्ज पर आईआरसीटीसी के माध्यम से भोपाल स्टेशन पर एक बड़ा सुविधाजनक होटल खोला जाएगा।

इसके अलावा बिल्डिंग के प्लेटफार्म एवं टर्मिनल पर रूफटॉप रेस्टोरेंट खोले जाएंगे जिसमें यात्रियों के अलावा शहर के नागरिक भी सपरिवार शामिल हो सकेंगे। प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ नव निर्मित स्टेशन भवन में कमर्शियल एक्टिविटी के लिए एक बड़ी जगह निर्धारित की गई है। भोपाल रेल मंडल इस योजना के जरिए होने वाली आमदनी से निशातपुरा एवं मिसरोद रेलवे स्टेशन को अगले 50 साल की जरूरतों के हिसाब से तैयार करेगा। निशातपुरा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका हैै। नर्मदापुरम रोड पर सबसे तेजी से बढ़ रहे शहर की जरूरतों के लिहाज से मिसरोद रेलवे स्टेशन को बड़ा बना कर यहां अतिरिक्त ट्रेनों को रोकने की मांग लंबे समय से उठ रही है।

ऐसा होगा स्टेशन का कामर्शियल प्लान

● भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 06 की तरफ (पश्चिम दिशा) बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्टेशन पर अपनी गाड़ी का इंतजार करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

● बिल्डिंग के प्रथम तल पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध है। पोड होटल की सुविधा मुहैया कराने के लिए आईआरसीटीसी को प्रस्ताव दिया गया है।

● द्वितीय तल पर यात्री प्रतीक्षालय, डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्लेटफॉर्म की बिल्डिंग को नए एफओबी के साथ जोड़ा गया है। जहां से यात्री किसी भी प्लेटफॉर्म पर आना/जाना कर सकते हैं।

● बिल्डिंग के रूफटॉप पर मल्टी कुशियन रेस्टॉरेंट की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना चल रही है। इसके लिए आईआरसीटीसी को प्रस्ताव दिया गया है।

● टिकट बुकिंग कार्यालय- 06 नंबर यूटीएस काउंटर, साथ में पूछताछ काउंटर उपलब्ध है।

● स्टेशन परिसर के दोनों सिरो पर यात्रियें की सुविधा के लिए एस्केलेटर।

● स्टेशन के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र में उपयुक्त स्थानों पर तीन लिफ्ट।

● पोर्च क्षेत्र को जोड़ने के लिए सीढ़ियों और रैंप के साथ नए प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए बनाया गया है।

● खाद्य क्षेत्र- व्यावसायिक गतिविधियों, मनोरंजन क्षेत्र आदि के लिए पूरा स्थान खाली है। खुली छत वाले रेस्तरां के लिए जगह उपलब्ध है।

● एग्जीक्यूटिव लाउंज के लिए प्रस्ताव आईआरसीटीसी को दिया गया है। जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

भोपाल स्टेशन भी डेवलप किया जा रहा है। निशातपुरा एवं मिसरोद स्टेशन विकास योजनाएं भी सूची में शामिल हैं। – सौरभ बंदोपाध्याय, डीआरएम

Hindi News / Bhopal / अब हाइटेक होगा ‘भोपाल स्टेशन’, बनेगा कामर्शियल हब, नई बिल्डिंग हो रही तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.