भोपाल

भोपाल स्टेशन भी हुआ हाईटेक : फूड से लेकर किड्स जोन हुआ तैयार, खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान

– भोपाल रेलवे स्टेशन की बढ़ गई खूबसूरती- 7 मई को होगा नई बिल्डिंग का लोकार्पण- बच्चों के लिए किड्स जोन, बेबी फीडिंग रूम भी- डिजिटल लॉकर रूम और गाइडेंस बोर्ड भी लगे- एमपी की खूबसूरती दिखा रही है पेंटिंग्स- दीवारों पर बौद्धकालीन सीनरी लगाई गई- बौद्धकालीन इतिहास बताएगा डिस्प्ले- रेलवे के दफ्तरों की भी दशा बदली- यात्रियों को आकर्षित कर रही है नई बिल्डिंग

भोपालMay 04, 2023 / 08:14 pm

Faiz

भोपाल स्टेशन भी हुआ हाईटेक : फूड से लेकर किड्स जोन हुआ तैयार, खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास बनाए जाने के बाद अब शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन यानी भोपाल स्टेशन भी बनकर तैयार हो गया है। आपको बता दें कि, करीब 7 करोड़ की लागत स्टेशन का रेनोवेशन किया गया है। अब आगामी 7 मई को रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया जाएगा।

फिलहाल, रेलवे प्रबंधन की ओर से बुकिंग – करंट काउंटर से लेकर इंक्वायरी सिस्टम तक की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। साथ ही, स्टेशन मैनेजर, कमर्शियल स्टेशन मैनेजर, हेड टीसी ऑफिस के अलावा बेबी फीडिंग रूम, फूड जोन, बच्चों के खेलने के लिए किड्स रूम, यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर रूम और गाइडेंस बोर्ड भी लगाए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- ‘THE KERALA STORY’ टैक्स फ्री करने की मांग : सूचना एवं प्रसारण मंत्री के बाद अब सीएम को लिखा पत्र


दीवारों को बौद्धकालीन सीनरी से सजाया गया, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8knjp8

गेट के दायीं और बाईं तरफ की दीवारों पर बौद्धकालीन सीनरी और पेंटिंग्स लगाई गई हैं। इनमें बौद्धकालीन इतिहास से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं। इसमें भोपाल के बड़े तालाब से लेकर शहर की अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को पेंटिंग्स के माध्यम से बड़े ही सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

बच्चों के लिए किड्स जोन, बेबी फीडिंग रूम भी

News

वहीं, एंट्री गेट के दाईं ओर स्टेशन मैनेजर और कमर्शियल ऑफिसर के चैंबर बनाया गया है। साथ ही, फूड जोन के लिए स्मॉल ग्लास चैंबर है। ऑफिसर्स के चेंबर के नजदीक एरिया में ही किड्स जोन और बेबी फीडिंग रूम तैयार किया गया है।

News
यात्रियों और ट्रेनों की स्थिति

News

आपको बता दें कि, भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना 65 हजार यात्री आवाजाही करते हैं, जिसके चलते यहां हर रोज स्पेशल समेत अन्य 145 ट्रेने यहां से गुजरती हैं। इसी के चलते नए रेलवे स्टेशन को यात्रियों की आवाजाही से जुड़ी सभी सुविधाओं से लैस बनाया गया है।

News
डिजिटल लॉकर रूम और गाइडेंस बोर्ड भी लगे

News

दाईं तरफ ही डिजिटल लॉकर्स रूम बनाया गया है, जिसकी शुरुआत करीब तीन महीने पहले ही की जा चुकी है। इसी के साथ सामने की वॉल पर ऊपर की तरफ पैसेंजर गाइडेंस बोर्ड भी लगाया गया है। यहां यात्रियों को स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं की जानकारी मिलती रहेगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल स्टेशन भी हुआ हाईटेक : फूड से लेकर किड्स जोन हुआ तैयार, खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.