
भोपाल/ अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार bullion market में चांदी की नरमी के साथ सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से उछाल देखी जा रही। विदेशी सराफा बाजार में सोना के कीमतों में आज तेजी आई है। आभूषण निमार्ताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से स्थानीय बाजार में शनिवार को इसका असर देखने को मिला है। व्यापारी नवनीत अग्रवाल के अनुसार ज्वैलरी jewellery के कीमतों में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं आयेगा, लेकिन अनुमान है कि आने वाले 15 जनवरी के बाद से सोना और चांदी के कीमतों में जबरदस्त तेजी आ सकती है। हालांकि पिछले कुछ माह से सराफा बाजार में मंदी का दौर देखा जा रहा है।
भोपाल में चांदी के भाव
वजन_____चांदी भाव
1 Gram_____INR 50.00
5 Grams_____INR 250.00
25 Grams_____INR 1,250.00
50 Grams_____INR 2,500.00
1 Kilogram_____INR 50,000.00
ऐसे बदलता है धातुओं का रेट
सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना जिस कीमत पर खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है। ज्यादातर शहरों के सराफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये भाव अन्तरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा होता है। इसके साथ ही सोना और चांदी की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है। इसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं। वहीं दाम पूरे दिन चलते हैं। यहीं वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी की कीमतें अलग-अलग होती हैं।
भोपाल में सोने की दर
वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना
1 ग्राम_____3,795.00 रुपए_____3,985.00 रुपए
2 ग्राम_____7,590.00 रुपए_____7,970.00 रुपए
4 ग्राम_____15,180.00 रुपए_____15,940.00 रुपए
8 ग्राम_____30,360.00 रुपए_____31,880.00 रुपए
10 ग्राम_____37,950.00 रुपए_____39,850.00 रुपए
सोना में निवेश से फायदा नहीं!
विश्लेषकों के अनुसार सोने में निवेश अब फायदे का सौदा नहीं है। हालांकि कुछ कारोबारियों को अब भी लग रहा है कि सोने के दाम आगे चढ़ सकते हैं। बाजार की नजर अमरीका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। इधर, ड्यूटी घटने के आसार घटते निर्यात व बढ़ती बेरोजगारी को थामने के लिए अब एक्सपोर्ट सेक्टर पर सरकार का फोकस है। शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद निवेशकों के सोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की उम्मीद नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि सोने में आगे गिरावट आ सकती है। दरअसल, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के साथ ही गोल्ड की कीमतों में तेजी गिरावट दिखेगी।
Published on:
28 Dec 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
