scriptभोपाल के मिंटो हॉल को मिली नई पहचान | Bhopal's Minto Hall renamed, now new name is Kushabhau Thackeray | Patrika News
भोपाल

भोपाल के मिंटो हॉल को मिली नई पहचान

सीएम ने भाजपा कार्यसमिति बैठक के दौरान किया एलान, मिंटो हॉल में हो रही थी बैठक

भोपालNov 27, 2021 / 09:00 am

दीपेश अवस्थी

भोपाल के  मिंटो हॉल का नाम बदला, अब कुशाभाउ ठाकरे के नाम से होगी पहचान

भोपाल के मिंटो हॉल का नाम बदला, अब कुशाभाउ ठाकरे के नाम से होगी पहचान

भोपाल। भोपाल का मिंटो हॉल अब कुशाभाउ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यसमिति बैठक के दौरान इसकी घोषणा की। असल में भाजपा कार्यसमिति बैठक भी इसी हॉल में हो रही थी। बैठक के पहले ही मिंटो हॉल का नाम बदलने की मांग उठने लगी थी। भोपाल के मिंटो हाल का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद हॉल रखने की मांग उठी है। वही पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने मिंटो हाल का नाम वीर सावरकर पर रखने की मांग की है। आखिरकार देर शाम को सीएम ने एलान कर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
जब सब कुछ अपना तो नाम मिंटो क्यों
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यहाँ बैठे हैं इसका नाम है मिंटो हॉल। अब आप बताओ ये धरती अपनी, ये मिट्टी अपनी, ये पत्थर अपने, ये गिट्टी अपनी, ये चूना अपना, ये गारा अपना, ये भवन अपना, बनाने वाले मजदूर अपने, ये पसीना अपना और नाम मिंटो का। इस विधानसभा भवन में कई लोग बैठे थे, उन्हें यहां तक और लोकसभा तक पहुंचाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे हैं, जिनने ये नेता गढ़े, जिनने ये कार्यकर्ता बनाये, जिनने पूरे मध्यप्रदेश में वट वृक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया इसलिए मिंटो हाल का नाम कुशाभाऊ ठाकरे जी के नाम पर रखा जाएगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल के मिंटो हॉल को मिली नई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो