भोपाल

Indian Railways: विंध्य को नई एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Bhopal-Rewa Superfast Express का पूरा टाइम शेड्यूल

Indian Railways: भोपाल के नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा, सतना और मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर

भोपालAug 03, 2024 / 11:58 am

Sanjana Kumar

Bhopal-Rewa Superfast Express Train को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएम डॉ. मोहन यादव। भोपाल रेलवे स्टेशन से हुई रवाना।

Indian Railways Bhopal to Rewa Superfast Express: विंध्य को नई रेल सेवा की सौगात(New Express Train) मिली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने भोपाल रेलवे स्टेशन से इस नई एक्सप्रेस ट्रेन (Bhopal-Rewa Superfast Express) को हरी झंडी दिखाकर रीवा (Rewa) रवाना किया। इस मौके पर सीएम ने कहा, पहले रेल मंत्री (railway Minister) के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं (Railway Facilities) बढ़ाई जाती थीं, लेकिन पिछले 10 साल में इस परिपाटी को बदल दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की विशेष मांग पर रेलवे की ओर से सप्ताह में दो दिन भोपाल-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रानी कमलापति (Rani Kamlapati Railway Station) के नाम से सुविधायुक्त स्टेशन की सौगात दी। अब भोपाल स्टेशन (Bhopal Railway Station) का विकास हो रहा है। बता दें कि रीवा के लिए वायु सुविधा भी उपलब्ध है।

सीएम ने कहा कि गंभीर मरीजों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश के अन्य नगरों के बीच कई तरह की कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी और विष्णु खत्री मौजूद थे।

ट्रेन का शेड्यूल (Bhopal-Rewa Superfast Express)

Bhopal To Rewa Superfast Express सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे चलेगी। रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से शनिवार और सोमवार रात 10.30 बजे चलेगी और सुबह 8.05 बजे भोपाल पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: heavy rain Warning: लो प्रेशर में बदला चक्रवात, लौटी ट्रफ लाइन, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Indian Railways: विंध्य को नई एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Bhopal-Rewa Superfast Express का पूरा टाइम शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.