ये भी पढें – खुशखबरी! 12वीं के 90 हजार होनहार बच्चों मिलेगा लैपटॉप, सरकार कर रही तैयारी बता दें कि 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। यहां से फिलहाल 19 सीटर विमान सेवाएं ही अभी शुरू की गई है। आने वाले कुछ समय में 72 सीटर फ्लाइट्स सेवाए शुरु हो जाएगी।
ये भी पढें – खुशखबरी! एमपी को मिली 30 हजार घरों की सौगात, इन परिवारों को मिलेगा फायदा
इन शहरों के लिए फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से फ्लाईविंग(Flybig) कंपनी ने यात्रियों के लिए अपनी हावी सेवाएं शुरू कर दी है। कंपनी का एस 9-515 विमान सेवा रीवा-भोपाल के लिए शुरू हुई है। यहीं फ्लाइट एमपी के आलावा उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों से भी जुड़ गई है। देखिए शेड्यूल…भोपाल से रीवा का सफर (Bhopal-Rewa Flight)
– फ्लाइट सुबह 8 बजे भोपाल से उड़ान भरेगा– सुबह 10:05 बजे रीवा पहुंचेगी
– रीवा से 10:30 बजे उड़ान भरेगी
रीवा से खजुराहो का सफर
-सुबह 11:25 बजे खजुराहो पहुंचेगी-खजुराहो से 11:50 बजे उड़ान भरेगी
खजुराहो से चित्रकूट और लखनऊ का सफर
– दोपहर 12:35 बजे चित्रकूट पहुंचेगी– चित्रकूट से 1 बजे उड़ान भरेगी
– दोपहर 2:05 लखनऊ पहुंचेगी